संस्कृति फार्मेसी कालेज भोगनीपुर में प्रथम विदाई
भोगनीपुर कानपुर देहात में संचालित संस्कृति फार्मेसी कालेज में पढ़ रहे बीफार्मा अन्तिम वर्ष के छात्र/छात्राओं के विदाई समारोह के उपलक्ष्य में फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया।
- समारोह आयोजित हुआ
पुखरायां,निर्भय सिंह यादव। भोगनीपुर कानपुर देहात में संचालित संस्कृति फार्मेसी कालेज में पढ़ रहे बीफार्मा अन्तिम वर्ष के छात्र/छात्राओं के विदाई समारोह के उपलक्ष्य में फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ संस्था के प्राचार्य माननीय डॉ0 अरविन्द कुमार सिंह एवं अभिनव गोयल जी ( वाईस चेयरमैन) और हमारे मुख्य अतिथि विदित अग्रवाल (एड0 हाईकोर्ट) के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इन सीनियर छात्रों के सम्मान में जूनियर फार्मेसी छात्र/छात्राओं ने अनेक मनोरंजक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
आयोजन में भाग लेने वाले छात्रों में से बी0 फार्मा० फाईनल ईयर की छात्रा. रितिका श्रीवास्तव को मिस फेयरवेल तथा बी0फार्मा० फाईनल ईयर के छात्र आशीष यादव. को मिस्टर फेयरवेल चयनित कर प्रधानाचार्य जी ने पुरस्कृत किया, और छात्रों को अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा, लगन व कड़ी मेहनत को जीवन में उतार कर अपना भविष्य बनाने को प्रोत्साहित करते हुए आशीर्वाद दिया। साथ ही समस्त कालेज परिवार सदस्यों द्वारा आशीर्वाद देते हुए भावभीनी विदाई दी गयब। गत वर्षों में सीनियर फार्मेसी छात्रों से मिला प्रेम, स्नेह और मार्गदर्शन को न भूलपाने की बात कह कर जूनियर छात्र/छात्रायें एक-दूसरे से बिछुड़ने के कारण उदास थे।
विदाई समारोह का अन्तिम दृश्य देखने लायक था। इस कार्यक्रम का आयोजन कालेजके प्रोफेसर ज्ञान प्रकाश, विनय यादव, श्रीमती प्रतिभा यादव, लवली प्रभा, वीरेन्द्र सिंह, अनुराग यादव, राहुल सिंह जी, नीलेश रैकवार जी, मयंक गुप्ता जी, विजय बहादुर आदि के निर्देशन में बी०फार्मा० तृतीय वर्ष के छात्र / छात्रा साहिब सिंह, अभय वर्मा, अभय गुप्ता, अत्यन्त सिंह, हर्षित पटेल, सौम्या सचान, श्रेया सचान, ईशा गुप्ता, मनस्वी, प्राची, दीक्षा, मो0 अनस, ऋतिक गुप्ता आदि छात्रों ने लगन व प्रसन्तापूर्वक बड़ा ही उत्तम आयोजन किया। संस्थान के प्रधानाचार्य ने छात्र/छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये मार्गदर्शन किया तथा छात्र/छात्राओं को भेंट प्रदान कर विदाई की।