संस्कृत महाविद्यालय के शिक्षकों का धरना जारी, वेतन भुगतान की मांग
जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के बाहर संस्कृत महाविद्यालय के शिक्षकों और कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन जारी है। वे पिछले छह महीने से बकाया वेतन के भुगतान की मांग कर रहे हैं।
औरैया: जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर संस्कृत महाविद्यालय के शिक्षक और कर्मचारी पिछले चार दिनों से लगातार धरने पर बैठे हैं। उनका आरोप है कि उन्हें पिछले छह महीने से वेतन नहीं मिला है। दिवाली पर्व के करीब वेतन न मिलने से शिक्षक और उनके परिवार काफी परेशान हैं। प्रधानाचार्य परिषद के जिलाध्यक्ष सुनील मिश्र ने कहा, “हम संस्कृत शिक्षकों के साथ खड़े हैं और उनकी समस्या के समाधान के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।” उत्तर प्रदेश सीनियर बेसिक शिक्षा संघ के जिला महामंत्री बीरेंद्र सिंह ने भी शिक्षकों के समर्थन में अपनी आवाज उठाई।
डॉ. अजय शुक्ला अंजाम ने उच्च अधिकारियों से इस मामले में हस्तक्षेप करने और संस्कृत शिक्षकों के हितों की रक्षा करने का आग्रह किया है। धरने को प्रधानाचार्य परिषद उत्तर प्रदेश, संस्कृत शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश, और उत्तर प्रदेश सीनियर बेसिक शिक्षा संघ जैसी कई शिक्षक संस्थाओं का समर्थन प्राप्त है।
धरने में आलोक मिश्र, राघवेंद्र त्रिपाठी, अमित त्रिपाठी, डॉ. मंजरी पांडेय, प्रीति द्विवेदी, डॉ. गोविंद द्विवेदी, हरिओम अवस्थी, रूपनारायण सेंगर, गिरिजा शंकर त्रिवेदी, त्रिलोक बाजपेई, अखिलेश मिश्र, अनिल अवस्थी, राजेश शुक्ल आदि प्रमुख लोग शामिल रहे।