सचिव/अपर जिला जज द्वारा तहसील सभागार रसूलाबाद में किया गया विधिक जागरूकता शिविर/साक्षरता का आयोजन
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली व उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के दिशा- निर्देशन में आज दिनांक 28.05.2024 दिन मंगलवार को हिमांशु कुमार सिंह, अपर जिला जज/नामित सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कानपुर देहात द्वारा उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के द्वारा माह मई 2024 के एक्शन प्लान के अन्तर्गत निर्गत दिशा-निर्देश एवं जय प्रकाश तिवारी, माननीय जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर देहात महोदय के द्वारा दिये गये दिशा- निर्देशों के अनुपालन में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन तहसील सभागार कक्ष, रसूलाबाद, कानपुर देहात में किया गया
कानपुर देहात। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली व उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के दिशा- निर्देशन में आज दिनांक 28.05.2024 दिन मंगलवार को हिमांशु कुमार सिंह, अपर जिला जज/नामित सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कानपुर देहात द्वारा उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के द्वारा माह मई 2024 के एक्शन प्लान के अन्तर्गत निर्गत दिशा-निर्देश एवं जय प्रकाश तिवारी, माननीय जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर देहात महोदय के द्वारा दिये गये दिशा- निर्देशों के अनुपालन में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन तहसील सभागार कक्ष, रसूलाबाद, कानपुर देहात में किया गया। नामित सचिव द्वारा एक्तशन प्लान के तहत वहां पर उपस्थित सभी को विधिक विषयों पर जानकारी देते हुये यह बताया गया कि 01 जुलाई 2024 के परिवर्तित होने वाले विधिक प्रक्रियों में जैसे भारतीय न्याय संहिता के रूप में डन्ड प्रक्रिया संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम को भारतीय साक्ष्य सहिता के अपनाया जायेगा।
इस संबंध में विशेष चर्चा की गयी थी। यह भी बताया गया कि यदि जनपद में किसी भी विभाग के संबंधित समस्या आती है तो इसकी शिकायत भी कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर देहात को की जा सकती है। भारत में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली द्वारा अनेक योजनाओं का संचालन किया जा रहा है तथा केन्द्र एवं राज्य की योजनाओं को क्रियान्वयन धरातलीय स्तर पर प्रदान किये जाने हेतु प्रचार-प्रसार किया जाता है तथा समय-समय पर राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित की जाती है तथा दिनांक 13.07.2024 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है।
जनपद के सभी विभागों से सभी योग्य वादों को लोक अदालत में निस्तारण किये जाने हेतु निर्देश दिये गये है। इसके अतिरिक्त तसीलदार द्वारा लैंगिक समानता, महिलाओं की सुरक्षा एवं कल्याण से सम्बन्धित विधि, महिला स्वच्छता इत्यादि विषय, उ०प्र० मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, बच्चों के अधिकारों के विषय में, पॉक्सो एक्ट, बाल श्रम, शिक्षा का अधिकार के सम्बन्धित एवं अन्य विधिक विषयों पर जानकारी दी।, उक्त शिविर में अपर सिविल जज (जू०डि०) आसिम चौधरी, तहसीलदार सुभाष चन्द्र के साथ आम जन- मानस, तहसील रसूलाबाद बार के अधिवक्तागण, बार के अध्यक्ष/सचिव, कार्यालय के कर्मचारीगण एवं अन्य उपस्थित रहे।