कानपुर
घाटमपुर से मार्निंग वाॅक के दौरान लापता हुए पूर्व प्रधान का झाड़ियों में मिला शव
रविवार छह दिसंबर को भी वह मार्निग वाॅक पर निकले थे लेकिन वापस न लौटने पर परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की और साढ़ थाना पहुंच पुलिस को सूचना दी। मृतक के भाई ने भीतरगांव चौकी पुलिस को सूचना दी।

कानपुर,अमन यात्रा । कानपुर शहर की सीमा से लगने वाले जिले घाटमपुर क्षेत्र में मार्निंग वाॅक के दौरान लापता पूर्व प्रधान का शव बुधवार सुबह भीतरगांव के फक्कड़ चौराहा के समीप झाड़ियों में पड़ा पाया गया है। पूर्व प्रधान छह दिसंबर को मार्निग वाक के लिए निकले थे। इसके बाद वापस नही लौटे थे।