सज्जन शक्ति संगठित हो साथ चले तभी भारत परम वैभव पर पहुँचेगा : डा.रज्जन लाल
सज्जन शक्ति संगठित हो साथ चले तभी भारत परम वैभव पर पहुँचेगा। यह बात राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पथ संचलन कार्यक्रम में विभाग संघ चालक मिश्र ने रविवार को सरस्वती शिशु मंदिर में कही।

- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पथ संचलन में दिखा युवा जोश संग दिखा भारी उत्साह
अमन यात्रा,पुखरायां : सज्जन शक्ति संगठित हो साथ चले तभी भारत परम वैभव पर पहुँचेगा। यह बात राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पथ संचलन कार्यक्रम में विभाग संघ चालक मिश्र ने रविवार को सरस्वती शिशु मंदिर में कही।
उन्होंने कहा कि संघ ने समाज के हर क्षेत्र में अपने स्वयंसेवकों के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में बड़े प्रयास में है। इसके पहले नगर के मुख्य मार्ग, राजेंद्र नगर,वार्ड नं तीन,सुखाई तालाब व नेतराम गली होते हुए सरस्वती शिशु मंदिर पहुँचा। नगर के गलियों में नागरिकों ने पुष्पवर्षा कर स्वयंसेवकों का अभिनंदन किया।
इस मौके पर जिला संघचालक उदयभान, नगर संघचालक रवि द्विवेदी, जिला प्रचारक वीर,नगर कार्यवाह शिवा जी ,सह नगर कार्यवाह श्याम बाबा, प्रदीप,विवेक शैलेश,वीरेश,प्रेमशंकर ,रामसुदर्शन, तन्नू संखवार, मोनू चक, अनुराग श्रीवास्तव व राम प्रकाश आदि रहे। पथ संचलन के दौरान प्रशासन द्वारा मार्ग खाली नहीं कराने पर नागरिकों ने रोष जताया।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.