फतेहपुरउत्तरप्रदेश
सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए निष्पक्ष देव विद्या मंदिर गुरसंडी द्वारा निकाला गया जनजारुकता पद संचलन
तहसील क्षेत्र के विकास खंड धाता अंतर्गत गांव गुरसंडी में पं सूर्यपाल रमाशंकर राम मूरत पाण्डेय निष्पक्ष देव विद्या मंदिर इंटर कालेज में सड़क सुरक्षा संबंधित कार्यशाला का आयोजन किया गया।
- बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के केंद्रीय अध्यक्ष प्रवीण पाण्डेय ने सुरक्षा नियमो के पालन का दिलाया संकल्प
खागा,अमन यात्रा : तहसील क्षेत्र के विकास खंड धाता अंतर्गत गांव गुरसंडी में पं सूर्यपाल रमाशंकर राम मूरत पाण्डेय निष्पक्ष देव विद्या मंदिर इंटर कालेज में सड़क सुरक्षा संबंधित कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के केंद्रीय प्रवीण पाण्डेय ने सड़क सुरक्षा नियमो के पालन का संकल्प दिलाया । उन्होंने यातायात के नियमों के बारे में जानकारी देते हुए लोगों से सड़क सुरक्षा अभियान के साथ जुड़ने का आह्वान किया।
यातायात के नियमों का पालन करने, नशे और नींद की हालत में गाड़ी न चलाने, दोपहिया वाहन पर हेलमेट और चौपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करने की अपील की। यातायात के नियमों की जानकारी दी। यातायात व सड़क सुरक्षा के नियम के संबंध में जागरूक किया। कार्यक्रम के दौरान सभी को सड़क सुरक्षा शपथ भी दिलाई गई। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खखरेरू मंडल कार्यवाह अंकुश जी , पौली मंडल कार्यवाह आदित्य जी , आशीष , बाबूलाल यादव , चंद्रिका प्रसाद , रवि सोनी ने भी यातायात के बारे में बताया विद्यायल के भईया बहिन आचार्य मौजूद रहे।