उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज
सड़क सुरक्षा नियमों का पालन कर जीवन रख सकते हैं सुरक्षित : अतुल शर्मा
राजकीय महाविद्यालय अकबरपुर के सहायक आचार्य शारीरिक शिक्षा अतुल कुमार शर्मा ने कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करके प्रत्येक व्यक्ति अपना कीमती जीवन बचा सकता है
कानपुर देहात,सुशील त्रिवेदी : राजकीय महाविद्यालय अकबरपुर के सहायक आचार्य शारीरिक शिक्षा अतुल कुमार शर्मा ने कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करके प्रत्येक व्यक्ति अपना कीमती जीवन बचा सकता है. उन्होंने कहा कि सामान्य रूप से हम सार्वजनिक मार्गों का उपयोग करते समय पैदल यात्री हमेशा बाएँ चलें, दोपहिया चालक हेलमेट पहन कर तथा चार पहिया चालक सीट बेल्ट लगाने का ध्यान रखें तो दुर्घटनाओं को रोकने में सहायक हो सकते हैं.
श्री शर्मा सड़क सुरक्षा अभियान के तहत महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को जनजागरण के लिए प्रेरित कर रहे थे. उल्लेखनीय है कि यह अभियान शासन की प्राथमिकता है जिसमें विद्यालयों अध्ययनरत छात्र छात्राओं के माध्यम से सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी घर घर तक पहुँचाने की मुहिम चलाई जा रही है. बताते चलें कि राजकीय महाविद्यालय अकबरपुर में यह आयोजन 19 से 31 मई के बीच प्राचार्या डाॅ संजू की देखरेख और दिशा निर्देश पर आधारित है जिसमें रैली, व्याख्यानों के माध्यम से सुरक्षित जीवन के गुर सिखाये जा रहे हैं. इस अवसर पर महाविद्यालय के सड़क सुरक्षा कार्यक्रम प्रभारी डाॅ आशुतोष राय, सह प्रभारी डाॅ निधि धवन, प्राध्यापक डाॅ नीलम मौर्या श्री मती मीनू राजवंशी, डाॅ हरि ओम् दिवाकर, श्रीमती अनु बागड़ी,के अतिरिक्त छात्र छात्राओं में अंकित, गणेश, अमित, यश त्रिवेदी, इब्राहीम, अभिषेक, ज्योति, आकांक्षा, दीपिका सैनी, गुड़िया आदि उपस्थित रहे।