सड़क सुरक्षा पखवाड़े का शुभारंभ: उरई में निकली जागरूकता रैली
उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का शुभारंभ आज राजकीय इंटर कॉलेज उरई से किया गया।
उरई: उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का शुभारंभ आज राजकीय इंटर कॉलेज उरई से किया गया। इस अवसर पर एक जागरूकता रैली निकाली गई जिसे विधायक सदर गौरीशंकर वर्मा, विधायक माधौगढ़ मूलचंद निरंजन, विधायक कालपी विनोद चतुर्वेदी, जल शक्ति मंत्री के प्रतिनिधि अरविंद चौहान, जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय और पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई गई:
रैली के दौरान सभी उपस्थित लोगों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। जनप्रतिनिधियों ने लोगों से अपील की कि वे दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट जरूर पहनें, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाएं और नशे की हालत में वाहन न चलाएं। उन्होंने यह भी कहा कि ओवर स्पीडिंग, स्टंट और वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करना सख्त मना है।
जन जागरूकता अभियान:
यह जागरूकता रैली सड़क सुरक्षा के महत्व के बारे में लोगों को जागरूक करने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है। इस अभियान का उद्देश्य लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करना है ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।
उपस्थित गणमान्य व्यक्ति:
इस कार्यक्रम में नगर मजिस्ट्रेट अजीत कुमार जायसवाल, संभागीय परिवहन अधिकारी विनय कुमार पांडे, सुरेश कुमार, राजेश कुमार वर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार पंडित और विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।