सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत,परिजनों में मचा कोहराम
कानपुर देहात के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र में सड़क हादसे में एक बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी पर मृतक युवक के घर में कोहराम मच गया।

- पुलिस फरार चालक की तलाश में जुटी
पुखरायां। कानपुर देहात के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र में सड़क हादसे में एक बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी पर मृतक युवक के घर में कोहराम मच गया। हादसे के बाद कंटेनर चालक कंटेनर छोड़ मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
पुलिस ने कंटेनर को कब्जे में लेकर फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है।कोतवाली क्षेत्र के पतारी गांव निवासी 35 वर्षीय प्रेम वर्मा देर रात बाइक से अपने घर लौट रहे थे,तभी तेज रफ्तार कंटेनर ट्रक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में प्रेम वर्मा उछलकर हाइवे पर जा गिरे,जहां ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। उनकी मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक वाहन को कृपालपुर के पास छोड़ फरार हो गया।पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है।
हादसे की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे। पत्नी बीना देवी और मां माया देवी का रो रो कर बुरा हाल था।कोतवाल सतीश कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। कंटेनर ट्रक को कब्जे में लेकर फरार चालक की तलाश की जा रही है।तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.