उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज
सत्यम कटियार बने सुभासपा कानपुर मंडल उपाध्यक्ष
रविवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभासपा व पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर जी गौरा कला में कार्यकर्ता सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।

कानपुर देहात, सुनीत श्रीवासतव : रविवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभासपा व पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर जी गौरा कला में कार्यकर्ता सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।सुभासपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने सत्यम कटियार को कानपुर मंडल का युवा मोर्चा उपाध्यक्ष बनाने की घोषणा किया।
कानपुर देहात भोगनीपुर विधानसभा बीबापूर निवासी बहुत ही कम समय मे अपनी पहचान बनाने वाले युवा नेता सत्यम कटियार को कानपुर मंडल उपाध्यक्ष सुभासपा युवा मोर्चा मनोनीत किया गया पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर जी जी ने सत्यम कटियार को कानपुर मंडल युवा मोर्चा उपाध्यक्ष मनोनीत किया सत्यम कटियार को सुभासपा की नीति और उद्देश्य पर कार्य करते हुए मजबूती प्रदान करेंगे/ सत्यम कटियार को मिली जिम्मेदारी पर उन्होंने शीर्ष नेतृत्त्व का व प्रदेश अध्यक्ष जी का आभार व्यक्त किया.
वही उनके समर्थको द्वारा सत्यम कटियार का फूल मलाओ के साथ स्वागत किया गया और बधाई दी जिसे कार्यकर्ताओं खुशी की लहर अंशुल पटेल, सत्यम पटेल, गौरव यादव, आदित्य कटियार, शकिर अहमद, शैलेंद्र पाल, कपिल साचान,अंशु पटेल, अक्षय कटियार,विकास कटियार, आदित्य बाजपेयी, रतनेश, रजनीश, विनय, दीपक, अंकुश आदि उपस्थित रहे.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.