उत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

सनसनीखेज मामला : मृत घोषित की गई वृद्धा आज न केवल सही तरीके से सांस ले रही है बल्कि आंखें झपक कर अपने परिजनों को देख भी रही है, पढ़े खबर

बेगूसराय में एक ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया है,जिसमें मृत घोषित की गई वृद्धा आज न केवल सही तरीके से सांस ले रही है बल्कि आंखें झपक कर अपने परिजनों को देख भी रही है।मामला छत्तीसगढ़ के बेगूसराय का है।

बेगूसराय/पुखरायां। बेगूसराय में एक ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया है,जिसमें मृत घोषित की गई वृद्धा आज न केवल सही तरीके से सांस ले रही है बल्कि आंखें झपक कर अपने परिजनों को देख भी रही है।मामला छत्तीसगढ़ के बेगूसराय का है।जहां की नीमा चांदपुरा के रहने वाले दिनों शाह की 71 वर्षीय पत्नी रामरती देवी छत्तीसगढ़ के कोरबा में रह रहे अपने पुत्रों के पास गई थी।

पिछले रविवार को रामरती देवी की तबियत अचानक बिगड़ गई तो पुत्रों ने उसे कोरबा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।जहां पर चिकित्सीय परीक्षण के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया।परिजन उसे एक निजी वाहन से गांव बेगूसराय लिए जा रहे थे तो रास्ते में औरंगाबाद के आसपास जब उसके पुत्र मुरारी ने अपने ममतामई मां के शव को एक बार फिर हांथ लगाया तो शरीर में कुछ हलचल महसूस हुई।यह देखकर वहां से भागे भागे परिजन उसे लेकर बेगूसराय अस्पताल पहुंचे।जहां पर उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया।

बीते 12 घंटे से चल रहे उपचार के दौरान अब रामरती देवी की हालत में काफी तेजी सुधार हो रहा है।और अब वह आंखें खोलकर अपने परिजनों को देख रही है।जिससे परिजनों ने राहत की सांस ली है।साथ ही बेगूसराय सदर अस्पताल के डॉक्टरों का आभार जताया है।इस संबंध में सदर अस्पताल के आईसीयू में इलाज कर रहे डॉक्टर कृष्ण कुमार ने बताया कि रामरती देवी को सदर अस्पताल लाया गया।छत्तीसगढ़ में वहां सांस रुकने की बात कहने पर यह लोग अंतिम संस्कार के लिए स्कॉर्पियो से घर ले जा रहे थे।रास्ते में शरीर में हलचल महसूस हुई।यहां आते ही आईसीयू में शिफ्ट किया गया।अभी सब कुछ नोर्मल है।

प्रयास किया जा रहा है कि पूरी तरह से ठीक हो जाए।यह एक चमत्कार होगा।यह अचंभित करने वाली घटना है।लगता है वहां हार्ट ब्लॉक हुआ होगा।और रास्ते में गाड़ी के जर्क की वजह से नेचुरल सीपीआर हो गया।जिससे इनका हर्ट चलने लगा।उम्मीद है कि महिला पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर जायेगी।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button