सन्दलपुर में सेवामुक्त शिक्षकों को भावभीनी विदाई, नम आंखों से साथियों ने दी शुभकामनाएं
कानपुर देहात के सन्दलपुर ब्लॉक क्षेत्र में शनिवार को एक यादगार समारोह आयोजित किया गया, जिसमें विकास खण्ड के कई कर्मठ शिक्षकों को उनकी वर्षों की समर्पित सेवा के बाद भावभीनी विदाई दी गई।

- रामऔतार राजपूत, ऊषा देवी समेत कई शिक्षकों के सम्मान में आयोजित हुआ विदाई समारोह, खण्ड शिक्षा अधिकारी ने कहा - 'आपके योगदान को भुलाया नहीं जा सकेगा'
कानपुर देहात के सन्दलपुर ब्लॉक क्षेत्र में शनिवार को एक यादगार समारोह आयोजित किया गया, जिसमें विकास खण्ड के कई कर्मठ शिक्षकों को उनकी वर्षों की समर्पित सेवा के बाद भावभीनी विदाई दी गई। सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों – रामऔतार राजपूत, ऊषा देवी, सुरेश यादव, मीना कटियार, सुषमा सक्सेना और कमलेश कुमारी – के सम्मान में आयोजित इस कार्यक्रम में ब्लॉक के सैकड़ों शिक्षक और शिक्षिकाएं शामिल हुए, जिनकी आंखें अपने सहयोगियों को विदा करते समय नम थीं।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, खण्ड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार सिंह ने सेवानिवृत्त शिक्षकों के अतुलनीय योगदान को याद करते हुए कहा, “आप सभी ने अपने ज्ञान, समर्पण और अथक परिश्रम से हमारे ब्लॉक को शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। आपने न केवल विद्यार्थियों को ज्ञान दिया, बल्कि उनके चरित्र को भी गढ़ा है। आपकी अनूठी शिक्षण शैली, असीम धैर्य और छात्रों के प्रति अटूट प्रेम हमेशा हमारी यादों में रहेगा। आपने प्रत्येक विद्यार्थी की छिपी हुई प्रतिभा को पहचाना और उसे विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।”
उन्होंने आगे कहा, “आपकी मेहनत और निष्ठा हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत रही है। जब आप इस ब्लॉक में आए थे, तो आपने अपनी विशिष्ट कार्यशैली से सबका हृदय जीत लिया था। आपके नेतृत्व ने हमारे ब्लॉक को कई महत्वपूर्ण सफलताएं दिलाई हैं। आपने हमें सिखाया है कि मुश्किलों का सामना कैसे किया जाता है और उन्हें अवसरों में कैसे बदला जाता है। आपका समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा हमें सदैव प्रेरित करती रहेगी। हमें गर्व है कि आपने इस ब्लॉक को अपनी बहुमूल्य सेवाएं दीं।”
अपने सहयोगियों को विदा करते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और विश्वास जताया कि वे जहां भी जाएंगे, अपनी मेहनत और लगन से सफलता प्राप्त करेंगे।
इस भावपूर्ण अवसर पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष ब्रजेश यादव, मंत्री आदित्य गौतम, भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष परवेश कटियार, प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष दीपक कटियार, महेन्द्र वर्मा, गौरव राजपूत, ब्रजेश राजावत, विजय राजपूत, राजेंद्र सिंह, प्रदीप तिवारी, सोनू कुशवाहा, अजब सिंह, मनोज श्रीवास्तव, निर्मल शर्मा, नवीन कटियार, अजीत, मधुकर कटियार, मनीष चौधरी, शशिप्रकाश द्विवेदी, आमोद द्विवेदी, योगेश गुप्ता समेत अनेक गणमान्य शिक्षक और शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। सभी ने सेवानिवृत्त शिक्षकों को उनके शानदार करियर के लिए बधाई दी और उनके स्वस्थ एवं सुखमय जीवन की कामना की। विदाई के क्षणों में कई शिक्षक भावुक हो गए और उन्होंने अपने पुराने साथियों के साथ बिताए यादगार पलों को साझा किया।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.