एक अध्धी 12 बोर व एक जिन्दा कारतूस सहित इनामिया गिरफ्तार
थाना रूरा पुलिस व एस.ओ.जी. टीम द्वारा हत्या व अपहरण के अभियोग मे वांछित 25000/- रुपये के पुरूष्कार घोषित अपराधी को एक अदद् अध्धी 12 बोर व एक अदद् कारतूस जिन्दा 12 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया।

रूरा,अमन यात्रा : थाना रूरा पुलिस व एस.ओ.जी. टीम द्वारा हत्या व अपहरण के अभियोग मे वांछित 25000/- रुपये के पुरूष्कार घोषित अपराधी को एक अदद् अध्धी 12 बोर व एक अदद् कारतूस जिन्दा 12 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया।

पुलिस अधीक्षक जनपद कानपुर देहात के निर्देशन एंव अपर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन मे व क्षेत्राधिकारी अकबरपुर के कुशल नेतृत्व में थाना रूरा पुलिस व एस.ओ.जी टीम कानपुर देहात द्वारा संयुक्त रूप से थाना रुरा का वांछित/इनामियां अभियुक्त- तिलक सिंह निवासी ग्राम मुरलीपुर थाना रुरा जनपद कानपुर देहात को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से एक अदद् अध्धी 12 बोर व एक अदद् जिन्दा कारतूस बरामद किय गया जिसके सम्बन्ध मे थाना रूरा पर मु0अ0सं0 77/2022 धारा 3/25 A ACT पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जी रही है।
ये भी पढ़े- जुआ खेलते हुये 06 लोगो को किया गया गिरफ्तार
अभियुक्त थाना रुरा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 103/2021 धारा 302/364 IPC मे वांछित व 25000 रुपये का इनामिया अपराधी है। अभियुक्त को गिरफ्तार कर नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.