शिक्षकों ने कहा, ‘2027 में अखिलेश यादव की सरकार बनाने का करेंगे काम’
कानपुर देहात: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव के निर्देश पर 5 सितंबर 2025 को पार्टी के जिला कार्यालय माती में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के उपलक्ष्य में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इटावा-मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र से वर्तमान सांसद माननीय जितेंद्र दोहरे थे। उनकी उपस्थिति में 51 शिक्षकों और शिक्षिकाओं को बुके, माला और अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया। इस दौरान सभी शिक्षकों ने समाजवादी विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने और 2027 में अखिलेश यादव की सरकार बनाने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षक सभा के जिला अध्यक्ष राजेश गुरु ने की, जबकि संचालन पार्टी के महासचिव पवन कटियार ने किया। सांसद जितेंद्र दोहरे ने डॉ. राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। उन्होंने कहा कि शिक्षक ही देश की बुनियाद होते हैं, जो छात्रों को आईएएस, पीसीएस और जज बनाने का काम करते हैं। उन्होंने शिक्षकों को देश के भविष्य का निर्माता बताया।
इस अवसर पर कई अन्य शिक्षकों, जिनमें राजेश यादव और रमेश दिवाकर शामिल थे, ने भी अपने विचार व्यक्त किए। जिला कार्यालय प्रभारी सुनील शर्मा ‘गुरु’ ने कहा कि यह बड़ी बात नहीं कि एक शिक्षक राष्ट्रपति बना, बल्कि बड़ी बात यह है कि जब एक राष्ट्रपति शिक्षक बनता है तो देश का निर्माण होता है।
कार्यक्रम में पूर्व विधायक मिथिलेश कटियार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिशुपाल यादव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष छात्र सभा परमानंद, बृजमोहन, फौजी बबलू संखवार, हिम्मत सिंह, मनोज यादव, प्रेमवती, उमेश पटेल, इंजीनियर संजय यादव, राजेंद्र राजपूत, अभिमन्यु सिंह, नीता सचान, शेखू, हर्ष, शशांक, कमलेश, कुंवरलाल, राजा, सत्यम, सनी, जीतू, रामेंद्र, श्याम, शरद, विपिन और अंकित सहित सैकड़ों कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।
पुखरायां।कानपुर देहात के अकबरपुर में शुक्रवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर बेसिक शिक्षा विभाग…
लखनऊ/कानपुर देहात। अब पैतृक संपत्ति का विभाजन करवाना आसान हो गया है। स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन…
भोगनीपुर (कानपुर देहात)। लाइफ इंस्पायरिंग फाउंडेशन (LiF NGO) द्वारा भोगनीपुर अकादमी में बच्चों के साथ…
अमन यात्रा ब्यूरो, पुखरायां।कानपुर देहात के देवराहट थाना क्षेत्र के सलारपुर गांव में शुक्रवार को…
अमरौधा, कानपुर देहात। ब्लॉक अमरौधा में पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित…
कानपुर देहात। शिक्षक दिवस पर बीआरसी अकबरपुर सभागार में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में जनपद…
This website uses cookies.