कानपुर
सपा प्रत्याशी को हरा भाजपा की स्वप्निल बनीं जिपं अध्यक्ष
जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए शनिवार को मतदान संपन्न हुआ। कलेक्ट्रेट स्थित डीएम न्यायालय में पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक वोट डाले गए। भाजपा से स्वप्निल वरुण और सपा से राजू दिवाकर मैदान में थे, इसमें भाजपा की स्वप्निल वरुण को 25 और सपा के राजू दिवाकर को पांच मत मिले जिसके साथ ही दो अन्य वोट अवैध हो गए
