सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम के काफिले से टकराकर महिला की मौत, परिवार ने हाईवे पर लगाया जाम
जिले में साेमवार को उस समय एक दर्दनाक हादसा हो गया जब सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम का काफिला फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र पहुंचा था। दुर्घटना कुछ यूं घटित हुई कि एक महिला पति के साथ बाइक से अपने खेत देखने जा रही थी, उस समय नरेश उत्तम का काफिला फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र में था और उस महिला को टक्कर मारते हुए निकल गया। इस दुर्घटना में मौके पर ही महिला की माैत हो गई।
उन्नाव, अमन यात्रा । हिट एंड रन केस इन उत्तर प्रदेश जिले में साेमवार को उस समय एक दर्दनाक हादसा हो गया जब सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम का काफिला फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र पहुंचा था। दुर्घटना कुछ यूं घटित हुई कि एक महिला पति के साथ बाइक से अपने खेत देखने जा रही थी, उस समय नरेश उत्तम का काफिला फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र में था और उस महिला को टक्कर मारते हुए निकल गया। इस दुर्घटना में मौके पर ही महिला की माैत हो गई।
इस प्रकार हुआ हादसा: फतेहपुर चौरासी थानाक्षेत्र के हफीजाबाद गांव निवासी 55 वर्षीय शीलम देई पति सुरेश के साथ बाइक से सोमवार शाम करीब छह बजे अपने खेत देखने जा रही थीं। वे उन्नाव-हरदोई मार्ग स्थित उम्मर खेड़ा गांव के पास पहुंचे ही थे कि सफीपुर से बांगरमऊ जा रहे सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम का काफिला वहां से निकला। काफिले में शामिल एक कार ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार दंपती रोड पर गिरकर घायल हो गए। जब तक कोई कुछ कर पाता तब तक महिला ने वहीं पर दम तोड़ दिया। घटना की सूचना लोगों ने उनके स्वजन को दी। आनन-फानन स्वजन व ग्रामीण वहां पहुंचे।
गुस्साए स्वजन ने हाईवे किया जाम: जानकारी पर पहुंचे स्वजन व ग्रामीणों को जब पता चला कि घटना के बाद भी काफिला बिना रुके चला गया तो वे आक्रोशित हो गए। इसके बाद गुस्साए लोगों ने उन्नाव-हरदोई हाइवे पर जाम लगा दिया। इसी घटनाक्रम के बीच किसी ने पुलिस को हंगामे की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने और मुआवजे की मांग करने लगे। इसके अलावा उन्होंने प्रशासनिक अफसरों को बुलाने की भी मांग की।
सीओ सफीपुर बीनू सिंह ने भी पहुंचकर ग्रामीणों व स्वजन को समझाया। इसके बाद मृतका के बेटे गोविंद ने तहरीर दी। सीओ ने तहरीर लेकर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया। तब जाकर स्वजन शांत हुए और पुलिस ने जाम खुलवाया। एसओ राय सिंह ने बताया कि मृतका के बेटे की तहरीर दी है।