स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा किये जा रहे प्रयासों से जनपद प्रेरणा जनपद बनने की ओर अग्रसर : सीडीओ सौम्या
उ. प्र. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन कार्यक्रम के तहत समूह से समृद्धि की ओर.... आजीविका समूह बनायेंगे नया सवेरा लायेंगे महिला शक्ति राष्ट्र शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत विकास भवन सभागार कक्ष मे जिला पंचायत अध्यक्ष नीरज रानी की अध्यक्षता मे विकास भवन सभागार कक्ष में जिलाधिकारी नेहा जैन, मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय, सांसद प्रतिनिधियो ने 100 बीसी सखी को साडी वितरित की।

- समूह से समृद्धि की ओर.... आजीविका समूह बनायेंगे नया सवेरा लायेंगे महिला शक्ति राष्ट्र शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत विकास भवन सभागार कक्ष मे हुआ आयोजन
- जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने बीसी सखियों को वितरित की साड़ी, किया उत्साहवर्धन
कानपुर देहात,अमन यात्रा : उ. प्र. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन कार्यक्रम के तहत समूह से समृद्धि की ओर…. आजीविका समूह बनायेंगे नया सवेरा लायेंगे महिला शक्ति राष्ट्र शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत विकास भवन सभागार कक्ष मे जिला पंचायत अध्यक्ष नीरज रानी की अध्यक्षता मे विकास भवन सभागार कक्ष में जिलाधिकारी नेहा जैन, मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय, सांसद प्रतिनिधियो ने 100 बीसी सखी को साडी वितरित की। वही रसूलाबाद ब्लाक की जय दुर्गा स्वयं सहायता समूह की बीसी सखी अरुणा देवी द्वारा बैंकिंग के क्षेत्र में काम करने को लेकर दिए जा रहे जोर पर उनसे जिलाधिकारी ने वार्ता कर बैंकिंग का किस तरीके से कार्य किया जा रहा है समुचित जानकारी ली, इस मौके पर जिलाधिकारी ने संबोधित करते हुए कहा कि जनपद में जो समूह के माध्यम से विभिन्न प्रकार के उत्पाद को तैयार किया जा रहा है इससे जनपद का नाम नई ऊंचाइयों की ओर अग्रसर हो रहा है महिलाओं द्वारा उत्पादित उत्पादों को मार्केटिंग सुविधा भी उपलब्ध कराई जाए जिससे इनका उत्पाद अन्य क्षेत्रों में भी प्रसिद्ध हो सके.
वही मुख्य विकास अधिकारी ने संबोधित करते हुए कहा उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ग्रामीण विकास विभाग उत्तर प्रदेश शासन द्वारा समूह से सम्रद्धि की ओर के अंतर्गत जनपद में विभिन्न समूह संचालित है जिसमें महिलाएं विभिन्न प्रकार के उत्पाद उत्पादित कर रही हैं जिससे महिलाएं आत्मनिर्भर एवं सशक्त बन रही है इस मौके पर सांसद प्रतिनिधियों ने भी संबोधित कर शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी तथा महिलाओं को समूह संचालित करने हेतु उनका धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस मौके पर कार्यक्रम का संचालन जिला विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट ने किया। इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री जालौन गरौठा के प्रतिनिधि श्याम सिंह सिसोदिया, इटावा सांसद प्रतिनिधि एवं बीसी सखी एवं समूह की महिलाएं आदि उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.