सभासद सहित 10 लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज
गजनेर थाना क्षेत्र के बहावलपुर स्थित एक तेल डिपो के बाहर संदिग्ध परिस्थितियों में बिजली का करंट लगने से एक टैंकर चालक व उसका खलासी गंभीर रूप से झुलस गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज भिजवाया, जहां डॉक्टर ने चालक को मृत घोषित कर दिया।

रनियां। गजनेर थाना क्षेत्र के बहावलपुर स्थित एक तेल डिपो के बाहर संदिग्ध परिस्थितियों में बिजली का करंट लगने से एक टैंकर चालक व उसका खलासी गंभीर रूप से झुलस गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज भिजवाया, जहां डॉक्टर ने चालक को मृत घोषित कर दिया।
इधर परिजनों ने पीएम के बाद सड़क पर शव रखकर हंगामा किया तथा पुरानी रंजिश में पीट कर हत्या का आरोप लगाया। पुलिस ने मृतक की पिता की तहरीर पर माधव नगर वार्ड के सभासद सहित 10 लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।
रनिया नगर पंचायत के माधव नगर वार्ड मालवर निवासी टैंकर चालक संजय पाल एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में टैंकर चलता है। साथ ही गांव का रहने वाला रौनक खलासी है। रविवार को बहावलपुर स्थित एक पेट्रोलियम डिपो पहुंचा तथा रात अधिक होने के चलते बाहर ही गाड़ी लगाकर टैंकर की छत के ऊपर शो गया।
रात के समय टैंकर के बगल से गुजरे बिजली के तारों में चालक चिपक गया शोर सुनकर खलासी बचाने को दौड़ा वह भी झुलस गया। घटना की जानकारी पर गजनेर पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज भिजवाया। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों ने चालक संजय को मृत्यु घोषित कर दिया, जबकि खलासी की हालत गंभीर देख कानपुर रेफर कर दिया। दोपहर बाद एक नाटकीय घटनाक्रम में परिजनों ने शव रखकर मालवर रोड पर हंगामा किया तथा वार्ड के सभासद अनित पाल उर्फ लालू सहित 10 लोगों पर पुरानी रंजिश के चलते पीट पीट कर हत्या का आरोप लगाया।
सूचना पर सीओ सदर संजय वर्मा, स्पेक्टर रनिया एसएन सिंह, इंस्पेक्टर गजनेर जनार्दन प्रताप सिंह, कोतवाल अकबरपुर सहित भारी पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंचा तथा हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया। काफी देर चले हंगामा के बाद परिजनों ने हत्या की लिखित तहरीर पुलिस को दी तथा मुकदमा लिखा जाने के आश्वासन के बाद परिजन शांत हुए तथा शव लेकर गांव चले गए।
इस संबंध में इंस्पेक्टर गजनेर जनार्दन प्रताप सिंह ने बताया कि मृतक के पिता संतोष पाल की तहरीर पर माधव नगर वार्ड के सभासद अनित पाल उर्फ लालू सहित राजेश, प्रांशु, जगतपाल, हरिपाल, योगेंद्र, विपिन, सुशील, रोहित, रौनक निवासीगढ़ माधव नगर के विरुद्ध हत्या सहित विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। विवेचना के दौरान सही तथ्य प्रकाश में आएंगे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.