सभी बोर्ड संचालित माध्यमिक विद्यालय 3 जनवरी से 7 जनवरी तक बंद रहेंगे : जिलाधिकारी
जिलाधिकारी नेहा जैन के निर्देशानुसार जनपद के सभी प्रकार के माध्यमिक विद्यालय चाहे वह किसी भी बोर्ड द्वारा संचालित हो 3 जनवरी से 7 जनवरी के मध्य बंद रहेंगे।
अमन यात्रा, कानपुर देहात : जिलाधिकारी नेहा जैन के निर्देशानुसार जनपद के सभी प्रकार के माध्यमिक विद्यालय चाहे वह किसी भी बोर्ड द्वारा संचालित हो 3 जनवरी से 7 जनवरी के मध्य बंद रहेंगे।
इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक रिद्धि पाण्डेय ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी दी है कि कक्षा 6 से 12 तक के सभी प्रकार के बोर्ड द्वारा संचालित माध्यमिक विद्यालय उक्त तिथियों में बंद रहेंगे ।यह निर्णय मौसम परिवर्तन को ध्यान में रखते हुए लिया गया है एवं सभी संबंधित को सूचित किया जाता है कि उक्त निर्देश के अनुपालन में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए।उल्लेखनीय है कि ठंड और कोहरे के कारण मौसम अधिक खराब हो गया है और इसके पहले कक्षा 1 से 8 तक संचालित परिषदीय विद्यालयों को बंद किया जा चुका है।