गैरहाजिर अधिकारियों कर्मचारियों के प्रति “मुख्य विकास अधिकारी” ने कड़ी नाराजगी जताई
भोगनीपुर तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर सीडीओ सौम्या पांडेय,उपजिलाधिकारी,तहसीलदार तथा क्षेत्राधिकारी में संयुक्त रूप से मिलकर जनसमस्याओं को सुना तथा शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण समाधान के निर्देश मौके पर मौजूद अधिकारियों,कर्मचारियों को दिए गए।

पुखरायां। शनिवार को भोगनीपुर तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर सीडीओ सौम्या पांडेय,उपजिलाधिकारी,तहसीलदार तथा क्षेत्राधिकारी में संयुक्त रूप से मिलकर जनसमस्याओं को सुना तथा शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण समाधान के निर्देश मौके पर मौजूद अधिकारियों,कर्मचारियों को दिए गए।
इस दौरान समाधान दिवस में गैरहाजिर अधिकारियों,कर्मचारियों के प्रति कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए आगामी समाधान दिवस के अवसर पर उपस्थित रहकर तथा अपने अपने कैंप लगाकर फरियादियों की समस्याएं सुने जाने के निर्देश अधिकारियों,कर्मचारियों को सी डी ओ सौम्या पांडेय के द्वारा दिए गए।शनिवार को भोगनीपुर तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।बताते चलें कि स्थानीय नगर निकाय चुनाव के चलते पिछले कुछ दिनों तक तहसील समाधान दिवस का आयोजन नहीं हो सका ।वहीं शनिवार को भोगनीपुर तहसील में आयोजित सम्पूर्ण
समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय,उपजिलाधिकारी भोगनीपुर महेंद्र कुमार,तहसीलदार अनीता शेखर तथा क्षेत्राधिकारी तनु उपाध्याय ने संयुक्त रूप से मिलकर फरियादियों की समस्याओं को सुना।इस दौरान फरियादियों द्वारा अलग अलग विभाग के लिए कुल 37 प्रार्थना पत्र दिए गए जिनमें राजस्व विभाग के लिए कुल 19 पुलिस 06 खंड विकास अधिकारी मलासा 02 खंड विकास अमरौधा 03 चकबंदी 02 विद्युत 01 तथा अन्य 04 सहित कुल 37 प्रार्थना पत्र फरियादियों द्वारा दिए गए जिनमें 05 का निस्तारण मौके पर करा दिया गया तथा शेष शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण समाधान के निर्देश मौजूद अधिकारियों, कर्मचारियों को दिए गए।
इस दौरान गैरहाजिर अधिकारियों कर्मचारियों के प्रति मुख्य विकास अधिकारी ने कड़ी नाराजगी जताई तथा आगामी समाधान दिवस पर मौजूद रहकर अपने अपने कैंप लगाकर जनता की समस्याएं सुनने के निर्देश भी उन्होंने अधिकारियों कर्मचारियों को दिए।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण समाधान हमारी पहली प्राथमिकता है।सभी अधिकारी कर्मचारी यह सुनिश्चित कर लें कि कोई भी फरियादी जो दूरदराज से अपनी समस्या को लेकर आया है उसका समय रहते गुणवत्तापूर्ण समाधान कराएं वहीं इस अवसर पर उपजिलाधिकारी महेंद्र कुमार ने भी शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण समाधान कराए जाने की बात मौजूद अधिकारियों कर्मचारियों से कही।
इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी संजय गुप्ता,श्रम परिवर्तन अधिकारी पुखरायां अरविंद कुमार सोनकर, पी डब्लू डी दिनेश भांटिया, ए आर ओ मो उवैस,खंड विकास अधिकारी मलासा शिव गोविंद पटेल,खंड विकास अधिकारी अमरौधा हरगोविंद गुप्ता, ए डी ओ पंचायत अमरौधा रामप्रकाश पाठक, ए डी ओ पंचायत मलासा अखिलेश यादव,राजस्व निरीक्षक बरौर ज्वाला प्रसाद आनंद, जे ई पुखरायां रामरूप विंद,चिकित्साधिकारी अनूप सचान,डॉक्टर गिरिराज,नगर पालिका लिपिक हर्ष सचान,वन निरीक्षक छेदालाल सहित पुलिस विभाग भी मौजूद रहा।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.