कानपुर देहात

सभी विभाग आपसी टीमवर्क की भावना से करें कार्य : जिलाधिकारी

जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता के विकास कार्यक्रमों की माह अगस्त 2023 तक की प्रगति की समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार कक्ष में सम्पन्न हुई।

अमन यात्रा, कानपुर देहात। जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता के विकास कार्यक्रमों की माह अगस्त 2023 तक की प्रगति की समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार कक्ष में सम्पन्न हुई।

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि शासन के निर्देशों के तहत सभी विभाग अपने-अपने कार्यो को सम्पादित करें, जनपद में जो भी कार्यदायी संस्था विकास कार्यो से जुड़ी है वे वर्षा ऋतु समाप्त होने के तुरन्त बाद अपना कार्य प्रारंभ करें, जिससे परियोजनाओं को नियत समय में पूर्ण किया जा सके। उन्होंने कहा कि सभी विभागों को आपसी समन्वय से कार्य करना होगा, सभी विभाग एक दूसरे से अन्तर सम्बन्धित है। उन्होंने विकास भवन में आमजन की समस्याओं के निवारण हेतु कन्ट्रोल रूम बनाये जाने के निर्देश दिये तथा निर्देशित किया कि कन्ट्रोल रूम से प्राप्त शिकायतें सम्बन्धित विभागों द्वारा 24 घण्टे के अन्दर निस्तारण अवश्य होने चाहिए। उन्होंने कहा कि जनपद में विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने वालों युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने पर विशेष बल दे। आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण पर बल देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विभाग आईजीआरएस के सम्बन्ध में एक रजिस्टर बनाये जिस पर शिकायतों व उनके निस्तारण का विवरण दर्ज करें, साथ ही विभागाध्यक्ष प्रत्येक निस्तारण का फीडबैक भी प्राप्त करें, प्रत्येक आईजीआरएस का निस्तारण विभागाध्यक्ष के हस्ताक्षर से किया जाये। उन्होंने कहा कि हर न्याय पंचायत में कैम्प लगाकर किसानों के ई केवाईसी का कार्य जल्द पूर्ण करें, साथ ही साथ क्राप सर्वे भी समयान्तर्गत कराया जाये। उन्होंने पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि निराश्रित गौवंश सड़कों पर नही दिखने चाहिए, उन्हें गौ आश्रय स्थलों में संरक्षित किया जाये। उन्होंने यह भी कहा कि प्रायः देखा जाता है कि गौवंशों को संरक्षित करने का कार्य केवल दिन में किया जाता है जबकि गौवंश सड़कों पर रात्रि में ज्यादा रहते है, ऐसे में रात्रि में भी गौवंशों के संरक्षण का कार्य किया जाये। उन्होंने कहा कि प्रत्येक गौशाला में समय-समय पर गौवंशों का टीकाकरण कराया जाये, साथ ही उनमें चारा, पानी, चोकर आदि से सम्बन्धित सम्पूर्ण व्यवस्थाऐं दुरस्त रखी जाये। उन्होंने कहा कि जनपद में हुऐ वृक्षारोपण की जीओ टैगिंग का कार्य जल्द पूर्ण करें। उन्होंने वनाधिकारी को निर्देशित किया कि जो विभाग जीओ टैगिंग का कार्य नही कर पा रहे है, उन्हें टेक्निकल सहयोग प्रदान करें। उन्होंने विद्यालयों के कायाकल्प सम्बन्धी कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिये, साथ ही बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि प्रत्येक स्कूल में कौन से कार्य किये जाने है उसका चिन्हांकन कर वरीयता क्रम में कार्यो को पूर्ण कराये। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी के साथ ही अन्य विभागीय अधिकारियों को जो गोल्डन कार्ड बनाने में सहयोग प्रदान कर रहे है उनको निर्देशित करते हुए कहा कि गोल्डन कार्ड बनाने हेतु प्रातः या सायंकाल गांव में जाये जिससे ग्रामवासी आसानी से उपलब्ध हो सकेंगे और उनका ससमय गोल्डन कार्ड बनाया जा सकेगा।

इसके साथ ही अन्य विकास सम्बन्धी बिन्दुओं पर विस्तृत दिशा निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिये गये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन0, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एके सिंह, जिला विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, पीडी, उपायुक्त मनरेगा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पशु चिकित्साधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी आदि के साथ सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Recent Posts

कानपुर देहात में लूट के आरोपी को दो साल की सजा,3 हजार का लगा जुर्माना

कानपुर देहात में पुलिस की सक्रियता के चलते अपराधियों को सजा दिलाने का सिलसिला लगातार…

9 hours ago

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवाहन पर देवस्थानों में रामायण के पाठ प्रारंभ

सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात। राष्ट्रीय स्तर पर सनातन के संबंध में चल रही बहस को…

9 hours ago

प्राथमिक विद्यालय नरिहा में मना प्रवेशोत्सव और वार्षिकोत्सव

कानपुर देहात। प्राथमिक विद्यालय नरिहा विकासखंड अकबरपुर में नवीन शैक्षिक सत्र के प्रारंभ में स्कूल…

10 hours ago

मेहनत रंग लाई: रजिया को मिली साइकिल की उड़ान, फतेहपुर के सितारों का हुआ सम्मान

विवेक सिंह,फतेहपुर: प्राथमिक विद्यालय अस्ती में आयोजित वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में शिक्षा के क्षेत्र…

10 hours ago

कानपुर देहात में सुभासपा का हुंकार: महर्षि कश्यप जयंती पर उमड़ा जनसैलाब, 2027 के लिए भरी हुंकार

कानपुर देहात: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) ने आज महर्षि कश्यप जी के जन्म दिवस…

10 hours ago

गर्मी के कारण स्कूलों के समय में बदलाव की उठी मांग

राजेश कटियार, कानपुर देहात। लगातार तापमान में हो रही वृद्धि के चलते राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ…

11 hours ago

This website uses cookies.