औरैयाउत्तरप्रदेश
सभी विभाग 30 अप्रैल तक स्थल का चयन कर लें : डीएम
सोमवार को जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव की अध्यक्षता में वित्तीय वर्ष 2022-23 में 35 करोड़ अन्य विभागों द्वारा कराये जाने वाले वृक्षारोपण व वर्ष 2021 में कराये गये वृक्षारोपण स्थलों की जियो टैगिंग एवं क्रास चैकिंग की प्रगति के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक की गई।

अमन यात्रा,औरैया। सोमवार को जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव की अध्यक्षता में वित्तीय वर्ष 2022-23 में 35 करोड़ अन्य विभागों द्वारा कराये जाने वाले वृक्षारोपण व वर्ष 2021 में कराये गये वृक्षारोपण स्थलों की जियो टैगिंग एवं क्रास चैकिंग की प्रगति के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक की गई। जिलाधिकारी ने बैठक में अन्य विभागों द्वारा कराये गये वृक्षारोपणों का रखरखाव, सुरक्षा, जियो टैगिंग, वृक्षरोपण क्रास चैकिंग की प्रगति की समीक्षा की।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विभाग 30 अप्रैल तक स्थानों का चयन कर लें और उसकी रिपोर्ट डीएफओ को उपलब्ध कराएं। डीएफओ को निर्देशित किया कि वो भी सभी विभागों से समन्वय स्थापित कर इस कार्य की मॉनिटरिंग करते रहे। कोई भी लापरवाही न बरती जाए। सभी विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर लक्ष्य को पूर्ण किया जाए। बैठक में वनाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी अर्चना श्रीवास्तव, बेसिक शिक्षा अधिकारी चन्दना राम इकबाल यादव, जिला विकास अधिकारी करुणापति मिश्रा,परियोजना निदेशक हरेंद्र सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी संदीप वर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी शरद अवस्थी के अलावा अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.