समयबद्धता एवं गुणवत्ता से हो याचिका समिति के प्रकरणों का निस्तारण: सभापति याचिका समिति
विधान परिषद की याचिका समिति की बैठक संपन्न

कानपुर : सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में उत्तर प्रदेश विधान परिषद की याचिका समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता माननीय सभापति अशोक अग्रवाल ने की। समिति के माननीय सदस्य श्री अरुण पाठक, मुकुल यादव एवं अनूप गुप्ता ने विभिन्न प्रकरणों की समीक्षा की।
बैठक में कानपुर नगर से संबंधित कुल 12 प्रकरणों पर विचार किया गया, जिनमें 8 प्रकरण नगर निगम कानपुर से तथा एक-एक प्रकरण आवास एवं विकास परिषद, उपायुक्त पुलिस, कानपुर नगर, कानपुर विकास प्राधिकरण एवं पर्यटन विभाग से संबंधित थे।
माननीय सभापति ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि समिति को प्राप्त संदर्भों एवं याचिकाओं का निस्तारण त्वरित, संवेदनशीलता एवं पारदर्शिता के साथ किया जाए और की गई कार्रवाई की सूचना समयबद्ध रूप से समिति को प्रेषित की जाए। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने समिति को आश्वस्त किया कि समिति द्वारा दिए गए निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा।
इस अवसर पर माननीय सदस्य विधान परिषद सलिल विश्नोई, मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन, अपर जिलाधिकारी नगर राजेश कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में कानपुर देहात एवं औरैया जनपदों से संबंधित प्रकरणों की भी समीक्षा की गई।
ये भी पढ़े- राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा एवं वन अधिकारी परीक्षा–2025 के सफल संचालन हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.