उत्तरप्रदेशऔरैयाफ्रेश न्यूज
समस्त थानो में समाधान दिवस का हुआ आयोजन
पुलिस अधीक्षक चारू निगम के निर्देशन में जनपद औरैया के दिबियापुर सहित समस्त थानों पर थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया,

औरैया,अमन यात्रा। पुलिस अधीक्षक चारू निगम के निर्देशन में जनपद औरैया के दिबियापुर सहित समस्त थानों पर थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जहां आये हुए फरियादियों से उनकी समस्याओं को मौके पर सुना गया तथा वहां मौजूद सम्बन्धित राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारियों को मौके पर जाकर शिकायतों का शत-प्रतिशत गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के लिए सम्बन्धित हल्का प्रभारी/बीट अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। वहीं दिबियापुर थाने में सीओ औरैया सुरेंद्र नाथ यादव की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन हुआ। जिसमे राजस्व सम्बन्धित करीब एक दर्जन शिकायते आई। सीओ ने सम्बन्धित लेखपाल व हलका इंचार्ज की टीम बनाकर समस्याओं का मौके पर जाकर निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर दिबियापुर थाने के प्रभारी निरीक्षक शशिभूषण मिश्रा , अपराध निरीक्षक नरेंद्र सिंह सहित लेखपाल व नगर पंचायत के कर्मचारी उपस्थित रहे। इसी तरह से जनपद के थाना सहायल, बेला, बिधूना, एरवाकटरा, अछल्दा, फफूंँद, अजीतमल व आयाना आदि में भी समाधान दिवस के आयोजन होने के समाचार प्राप्त हुए हैं।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.