समाजवादी पार्टी की जन पंचायत बैठक में मीरा वर्मा कश्यप का जोरदार स्वागत, प्रमुख नेता हुए शामिल
ग्राम सभा उरसान सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र में एक जन पंचायत बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में पूर्व विधायक मिथिलेश कटियार ने मीरा वर्मा कश्यप, जो कि समाजवादी पार्टी की महिला सभा की जिला अध्यक्ष हैं (कानपुर देहात), का गले लगा कर और पुष्प माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।

कानपुर देहात : ग्राम सभा उरसान सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र में एक जन पंचायत बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में पूर्व विधायक मिथिलेश कटियार ने मीरा वर्मा कश्यप, जो कि समाजवादी पार्टी की महिला सभा की जिला अध्यक्ष हैं (कानपुर देहात), का गले लगा कर और पुष्प माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।
बैठक में कई प्रमुख नेताओं ने भाग लिया, जिनमें शेखू खान (प्रदेश सचिव, अल्पसंख्यक सभा), वीर सिंह यादव (पूर्व जिला अध्यक्ष), शरद वर्मा कश्यप (जिला महासचिव, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ), और अंशु यादव शामिल थे। बैठक के आयोजक ललित कटियार और विमल कटियार थे।
मंच का संचालन जयसिंह यादव, रामगोपाल भदोरिया, राजू राजा, बाबू सिंह, राजू प्रधान, गृजेंद्र सिंह यादव, और अवधेश मुखिया ने किया। यह बैठक समाजवादी पार्टी की सक्रियता को और पंचायतों में जन भागीदारी को बढ़ावा देने का एक महत्वपूर्ण प्रयास था।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.