समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मृतक छात्रा के परिवार को एक लाख रुपये आर्थिक सहायता राशि मदद करने का ऐलान किया
रसूलाबाद कस्बा के अंतर्गत पालनगर निवासिनी एक साइकिल सवार हाईस्कूल की छात्रा चांदनी पाल की शुक्रवार शाम स्कूल से घर वापस लौटते समय रास्ते में कस्बे के आरपीएस स्कूल के सामने एक तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर लगने से दर्दनाक मृत्यु हो गई थी।घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने मुआवजे तथा दोषी ट्रक चालक के विरुद्ध कार्यवाही को लेकर सड़क मार्ग जाम कर हंगामा किया था।
- सरकार से पीड़ित परिवार को 15 लाख रुपए की आर्थिक सहायता के लिए गुजारिश की।
ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। रसूलाबाद कस्बा के अंतर्गत पालनगर निवासिनी एक साइकिल सवार हाईस्कूल की छात्रा चांदनी पाल की शुक्रवार शाम स्कूल से घर वापस लौटते समय रास्ते में कस्बे के आरपीएस स्कूल के सामने एक तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर लगने से दर्दनाक मृत्यु हो गई थी।घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने मुआवजे तथा दोषी ट्रक चालक के विरुद्ध कार्यवाही को लेकर सड़क मार्ग जाम कर हंगामा किया था। घटना की सूचना मिलने पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मामले को संज्ञान में लेकर तत्काल पीड़ित परिवार को एक लाख रुपए आर्थिक सहायता राशि मदद करने का ऐलान कर सरकार से पीड़ित परिवार को 15 लाख रुपए की आर्थिक सहायता के लिए गुजारिश की।
ये भी पढ़े- थाना दिवस के अवसर पर मंडलायुक्त, जिलाधिकारी ने थाना अकबरपुर में सुनी लोगों की समस्याएं
बताते चलें कि बीते शुक्रवार की शाम रसूलाबाद कस्बे के आरपीएस इंटर कॉलेज के सामने एक तेज रफ्तार ट्रक ने पलनगर निवासिनी साइकिल से स्कूल से घर वापस जा रही एक 15 वर्षीय छात्रा चांदनी पाल को जोरदार टक्कर मार दी थी। जिसके चलते उसकी मौके पर दर्दनाक मृत्यु हो गई थी। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे व दोषी ट्रक चालक के विरुद्ध कठोर कार्यवाही को लेकर करीब पांच घंटे तक सड़क मार्ग जाम कर हंगामेबाजी की।
सूचना पर पुलिस प्रशासन के हांथ पांव फूल गए। क्षेत्राधिकारी,एसडीएम नीलिमा यादव,क्षेत्रीय विधायक पूनम संखवार सहित आस पड़ोस के थानों की पुलिसफोर्स ने मौके पर पहुंचकर आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने बुझाने का कार्य किया था।वहीं घटना की जानकारी मिलने पर पूर्व विधायक व समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष हाजी फ़ैजान ने तत्काल मौके पर पहुंचकर दुखी परिजनों को ढांढस बंधाते हुए घटना के बारे में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को अवगत कराया। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने तत्काल मामले को संज्ञान में लेते हुए पीड़ित परिवार को एक लाख रुपए मदद का ऐलान कर हर संभव मदद का भरोसा दिया। वहीं उन्होंने सरकार से भी पीड़ित परिवार के लिए 15 लाख रुपए की मुआवजा राशि देने की गुजारिश की।