समाजसेवी गोरे फौजी द्वारा जल संरक्षण अभियान बना मिशाल
कानपुर देहात ब्लॉक मलासा के ग्राम पंचायत मोहम्मदपुर एवं भजनपुर में समाजसेवी गोरे फौजी द्वारा जल संरक्षण अभियान के अंतर्गत भजनपुर के बांध में आवारा, बेसहारा एवं पालतू जानवरों व जंगली जानवरों एवं पक्षियों के लिए पीने का पानी भरवाया गया।

अमन यात्रा, मोहम्मदपुर देवीपुर। कानपुर देहात ब्लॉक मलासा के ग्राम पंचायत मोहम्मदपुर एवं भजनपुर में समाजसेवी गोरे फौजी द्वारा जल संरक्षण अभियान के अंतर्गत भजनपुर के बांध में आवारा, बेसहारा एवं पालतू जानवरों व जंगली जानवरों एवं पक्षियों के लिए पीने का पानी भरवाया गया। ग्राम पंचायत मोहम्मदपुर, भजनपुर निवासी गोरे फौजी समाजसेवी ने बताया कि गर्मी का मौसम तेजी से गर्म होता चला जा रहा है। जिसको देखते हुए बांध में पानी भरवाया है। ताकि किसी भी बेसहारा पशु पक्षियों को पानी पीने के लिए सुगमता से मिलता रहे। और उनका जीवन सुरक्षित बना रहे।
ये भी पढ़े- प्रधान ज्ञानेंद्र सिंह एवं रीता को सुशासित पंचायत एवं स्वस्थ्य पंचायत पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया
उन्होंने आगे बताया कि कई गांवों के लोग जंगल में अपने-अपने जानवरों को चराने आते हैं। पालतू पशुओं को पानी पिलाने के लिए बांध में जानवर लेकर आना होता है ताकि उनकी प्यास बुझ सके। दोपहर में जानवरों को नहलाते हैं। दोपहर में जानवर बांध के पानी में लोट-लोटकर अपने आप को गर्मी से बचाते हैं। गोरे फौजी द्वारा जल संरक्षण अभियान के अंतर्गत बहुत सराहनीय कार्य किया जा रहा है। समाजसेवी गोरे फौजी ने बांध में पानी भराकर पक्षियों के जीवन की रक्षा की है।
ये भी पढ़े- घर-घर दस्तक अभियान में शिथिलता बरतने वाली आशाओं पर होगी सख्त कार्यवाही
कानपुर देहात में दिन पे दिन बढ़ते तापमान को देखते हुए बांध में पानी भरवाकर गोरे फौजी का यह पशु पक्षियों के प्रति एक सराहनीय कार्य है। जिससे मोहम्मदपुर गाँव के अलावा कई गांवों के लोग बांध में पानी भर जाने से बहुत खुश हैं।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.