ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। पुखरायां कस्बे के लक्ष्मीबाई नगर में सभासद एवं समाजसेवी ने भीषण शीतलहर को देखते हुए शुक्रवार को ठंड से ठिठुरते हुए लोगों के लिए लकड़ी खरीदकर जगह जगह अलाव जलवाए।इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्र के आर्थिक रूप से संपन्न लोगों एवं समाजसेवी संस्थाओं से भी इस कार्य में आगे बढ़कर हिस्सेदारी करने की अपील की।बताते चलें कि बीते कई दिनों से कानपुर देहात समेत समूचे उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड का सितम जारी है।जिसके चलते लोग जरूरी कार्यों को छोड़कर घर में दुबकने को मजबूर हैं।वहीं गांवों,कस्बों में अधिकांश लोग जगह जगह अलाव का सहारा लेते नजर आ रहे हैं।
प्रशासन ने भी भीषण शीतलहर को देखते हुए स्कूल कॉलेज बंद कर दिए हैं।इसी को देखते हुए पुखरायां कस्बे के लक्ष्मीबाई नगर में सभासद बीना सचान व समाजसेवी संजय सचान ने ठंड से ठिठुरते हुए लोगों को भीषण शीतलहर से बचाने के उद्देश्य हेतु अपने निजी धन से लकड़ी खरीदकर जगह जगह अलाव जलवाए।जिससे ठंड से ठिठुरते लोगों ने राहत की सांस ली।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मानव सेवा से बढ़कर कोई दूसरा धर्म नहीं है।
इसलिए हम सभी को जरूरतमंदों की मदद अवश्य करनी चाहिए।उन्होंने आर्थिक रूप से संपन्न लोगों तथा समाजसेवी संस्थाओं से भी जरूरतमंदों की मदद करने की अपील की।इस मौके पर गिरीश संखवार,राजेश शाहू,रमेश,अवधेश संखवार आदि लोग मौजूद रहे।
कानपुर देहात: अब कानपुर देहात के किसान भी अपनी कमाई बढ़ा सकते हैं! सरकार ने…
कानपुर देहात: जनपद के किसानों को समय से, पर्याप्त मात्रा में तथा पारदर्शी व्यवस्था के…
कानपुर देहात में आम जनता को सुरक्षित दूध और दुग्ध उत्पाद उपलब्ध कराने के लिए…
कानपुर नगर। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने आज गंगा बैराज क्षेत्र स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय…
कानपुर नगर: गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से कानपुर के कई निचले इलाकों में बाढ़…
जालौन। पर्यावरण संरक्षण और हरियाली बढ़ाने के उद्देश्य से जनपद में आज “एक पेड़ मां…
This website uses cookies.