समाजसेवी सुमित सचान के निवास में पहुँचे चीफ जस्टिस हुआ भव्य स्वागत
समाजसेवी सुमित सचान के निज निवास पर पहुचे पूर्व चीफ जस्टिस कर्पूरी सेना के सरंक्षक डॉ. आई . एम. कुदेशी का सुमित समर्थकों ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत कर शाल ओढ़कर सम्मान किया.

सुनीत श्रीवास्तव, पुखरायां। समाजसेवी सुमित सचान के निज निवास पर पहुचे पूर्व चीफ जस्टिस कर्पूरी सेना के सरंक्षक डॉ. आई . एम. कुदेशी का सुमित समर्थकों ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत कर शाल ओढ़कर सम्मान किया इससे पूर्व समाजसेवी सुमित सचान सरदार पटेल प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया.
पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा देश प्रदेश में व्याप्त भरस्टाचार, गरीब शोषित विचित लोगो की अन्याय की लड़ाई में सहयोग के लिए हमारा संगठन करत संकल्पित है इस मौके पर कर्पूरी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम नारायण सिंह, हरिनारायण सचान, दीपक सचान, पवन सैनी, पारस सैनी, यशपाल यादव, इरशाद कुरैशी, नर्वेश कुमार यादव, सोनू यादव, भोला यादव, विक्रम यादव, डॉ. आदित्य सचान , अभितेंद्र सचान, अमित सचान , सहित कई लोग मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.