समाजसेवी सुमित सचान ने विजयादशमी पर्व पर दी शुभकामनाएं
समाजसेवी सुमित सचान ने विजयादशमी के पावन पर्व देश एवं प्रदेश वासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जीवन अमूल्य है, लेकिन इसकी सार्थकता तभी है, जब यह किसी के जीवन मे शुभत्व, आंनद एवं मंगल का कारण बने भले ही इसके लिए आपको भगवान श्री राम की तरह घनघोर चुनौतियों का सामना करना पड़े।

पुखरायां- समाजसेवी सुमित सचान ने विजयादशमी के पावन पर्व देश एवं प्रदेश वासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जीवन अमूल्य है, लेकिन इसकी सार्थकता तभी है, जब यह किसी के जीवन मे शुभत्व, आंनद एवं मंगल का कारण बने भले ही इसके लिए आपको भगवान श्री राम की तरह घनघोर चुनौतियों का सामना करना पड़े किसी ने क्या खूब कहा है कि राम बन गए तो बन गए चुनौतियां ही आपके गुणों और सामर्थ्य को प्रकट करने का सबसे सशक्त माध्यम है इसलिए प्रभु श्री राम की तरह चुनौतियों का निडर होकर सामना कीजिये और अपने कर्तव्यों को पूर्ण कीजिये बुराइयों के विनाश के साथ अच्छाईयों के प्रसार एवं प्रकटीकरण का भी विजयादशमी (दशहरे)पर संकल्प ले!
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.