सह जिला विद्यालय निरीक्षक रति वर्मा ने किया विद्यालय का औचक निरीक्षण,दिए आवश्यक दिशा निर्देश
बरौर कस्बे के पटेल विद्यापीठ इंटर कॉलेज में शनिवार को शिक्षण के दौरान अचानक पहुंची सह जिला विद्यालय निरीक्षक रति वर्मा द्वारा विद्यालय का औचक निरीक्षण किया गया।इस दौरान उन्होंने विद्यालय के अभिलेख,छात्र उपस्थित पंजिका,कक्षावार टाइम टेबल,अध्यापक उपस्थित पंजिका,प्रयोगशाला का निरीक्षण कर अध्यापकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए

पुखरायां।बरौर कस्बे के पटेल विद्यापीठ इंटर कॉलेज में शनिवार को शिक्षण के दौरान अचानक पहुंची सह जिला विद्यालय निरीक्षक रति वर्मा द्वारा विद्यालय का औचक निरीक्षण किया गया।इस दौरान उन्होंने विद्यालय के अभिलेख,छात्र उपस्थित पंजिका,कक्षावार टाइम टेबल,अध्यापक उपस्थित पंजिका,प्रयोगशाला का निरीक्षण कर अध्यापकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।वहीं इस दौरान सह जिला विद्यालय निरीक्षक ने छात्रों के पठन पाठन व खेलकूद तथा विद्यालय में आयोजित होने की जाने वाली विभिन्न प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित तथा जागरूक किया।उन्होंने विद्यालय में छात्रों एवं अध्यापकों की निर्धारित समय पर शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराए जाने तथा छात्रों को निर्धारित ड्रेस में विद्यालय आने के संबंध में निर्देशित किया।सह जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा सभी छात्र छात्राओं को नए सत्र में उज्जवल भविष्य की कामना की गई।इस मौके पर प्रधानाचार्य अवधेश कुमार,शिक्षक आदर्श सचान, नीरज तिवारी,पवन सहाय शर्मा,मायाराम,अवतार सिंह, ब्रजेंद्र रावत,खुशीलाल,अर्चना दोहरे आदि मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.