समान शिक्षा और राष्ट्रीय एकता पर जोर देते हुए सरदार पटेल को श्रद्धांजलि
भारतीय स्वराज पार्टी ने आज पुखरायां के सपना हॉस्पिटल में सरदार वल्लभभाई पटेल के परिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व पटेल जागरण फाउंडेशन के संगठन मंत्री डॉक्टर रामसुमन सचान ने किया।

- पटेल जागरण फाउंडेशन ने मनाया सरदार पटेल का परिनिर्वाण दिवस
- पुखरायां में एकजुट हुए पटेल समर्थक
पुखरायां: भारतीय स्वराज पार्टी ने आज पुखरायां के सपना हॉस्पिटल में सरदार वल्लभभाई पटेल के परिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व पटेल जागरण फाउंडेशन के संगठन मंत्री डॉक्टर रामसुमन सचान ने किया।
सभा में उपस्थित लोगों ने सर्वप्रथम सरदार पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। भारतीय स्वराज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर सतीश सचान ने अपने संबोधन में सरदार पटेल को राष्ट्रीय एकीकरण का सूत्रधार बताया। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी सरदार पटेल के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेगी। सचान ने विशेष रूप से समान शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि यह एक नई सामाजिक व्यवस्था का मार्ग प्रशस्त करेगा।
समाजसेवी इंजीनियर सतीश सचान ने सरदार पटेल के जीवन और कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। सभा में पटेल जागरण फाउंडेशन के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सचान, महामंत्री धर्मवीर सचान, कोषाध्यक्ष रमाकांत सचान, संगठन मंत्री डाक्टर राम सुमन सचान,इंजीनियर उमेश सचान,स्वराज पार्टी के संयोजक डॉ भानु प्रताप कुशवाहा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीराम राजपूत व सोमेंद्र सिंह कुशवाहा, राष्ट्रीय सचिव परमात्मा निषाद, कमेटी के सदस्य डाक्टर सीपी सिंह सचान, धीरेंद्र सचान, ओम प्रकाश सचान, राकेश सचान,और राजेंद्र कुमार, अमित कुमार सचान, फौजी शिवम सचान, सत्यम सचान सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.