फतेहपुरउत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज
सम्पूर्ण भारत देश में लाखों नर्सेज ने काला फीता बांध कर किया विरोध प्रदर्शन
फतेहपुर-उत्तराखण्ड के रुद्रपुर में स्टाफ नर्स के साथ हुए अमानवीय कृत्य और आर जी कर मेडिकल कॉलेज कोलकाता में डॉक्टर के साथ हुए अमानवीय कृत्य करने वाले दोषियों को फांसी की सजा दिलाए जाने एवं स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा को लेकर ऑल इण्डिया रजिस्टर्ड नर्सेज फेडरेशन ने सम्पूर्ण भारत देश की नर्सेज से काला फीता बांध कर विरोध प्रदर्शन करने का आह्वान किया था
फतेहपुर। उत्तराखण्ड के रुद्रपुर में स्टाफ नर्स के साथ हुए अमानवीय कृत्य और आर जी कर मेडिकल कॉलेज कोलकाता में डॉक्टर के साथ हुए अमानवीय कृत्य करने वाले दोषियों को फांसी की सजा दिलाए जाने एवं स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा को लेकर ऑल इण्डिया रजिस्टर्ड नर्सेज फेडरेशन ने सम्पूर्ण भारत देश की नर्सेज से काला फीता बांध कर विरोध प्रदर्शन करने का आह्वान किया था ।
जिसके क्रम में सम्पूर्ण भारत देश की लाखो नर्सेज ने काला फीता बांध कर विरोध प्रदर्शन किया । राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरज गुप्ता ने बताया की स्वास्थ कर्मियों के सुरक्षा को लेकर भारत सरकार को कठोर कानून लाना चाहिए। एआईआरएनएफ उत्तर प्रदेश कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अनुराग वर्मा ने कहा कि दोषियों को फांसी की सजा दी जानी चाहिए ताकि आगे इस तरह की पुनरावृत्ति ना हो ।
एआईआरएनएफ बिहार कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष मनीष कुमार मिश्र ने कहा स्वास्थकर्मियों की सुरक्षा हेतु सरकार को कठोर कानून लाने की जरूरत है और दोषियों को जल्द से जल्द कड़ी सजा दी जानी चाहिए। एआईआरएनएफ महाराष्ट्र कमेटी के अध्यक्ष संतोष सिंदे ने कहा की आय दिन स्वास्थ कर्मियों से इस तरह घटनाएं होना ठीक नही है सरकार को स्वास्थ कर्मियों की सुरक्षा के लिए कड़े कानून लाने की जरूरत है ।
एआईआरएनएफ जम्मू कश्मीर कमेटी के प्रदेश प्रभारी विश्व मोहन ने कहा की कोलकाता और उत्तराखंड में हुई घटना दुर्भाग्यपूर्ण है दोषियों पर जल्द से जल्द कड़ी कार्यवाही किया जाना चाहिए। एआईआरएनएफ झारखण्ड राज्य कमेटी के प्रदेश प्रभारी दीपक कुमार ने बताया की इन दोनों घटनाओं के बाद स्वास्थकर्मियों में डर का माहौल है सरकार को जल्द से जल्द स्वास्थ कर्मियों की सुरक्षा के लिए कड़े कानून लाना चाहिए।