G-4NBN9P2G16
कालपी,जालौन: जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय और पुलिस अधीक्षक डॉ० दुर्गेश कुमार की अध्यक्षता में आज कालपी तहसील के सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जनता की समस्याओं का निस्तारण किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में फरियादी उपस्थित रहे और उन्होंने अपनी समस्याओं को प्रशासन के समक्ष रखा।
62 शिकायतों का हुआ निस्तारण:
सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 62 शिकायतें प्राप्त हुईं। इनमें से 21 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायतों के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिकायतों का निस्तारण पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण ढंग से किया जाए।
अतिक्रमण हटाया गया: जनता की एक शिकायत पर चकरोड पर हुए अतिक्रमण को तत्काल हटाने के निर्देश दिए गए। लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता, राजस्व निरीक्षक और सब इंस्पेक्टर की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण हटाया।
पेंशन संबंधी मामलों का हुआ निस्तारण: निराश्रित, वृद्धा और दिव्यांग पेंशन से संबंधित मामलों का भी मौके पर ही निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई की जाए।
शासकीय योजनाओं का सत्यापन: पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना के अंतर्गत रायपुर मड़ैया में बंधों के निर्माण कार्य के सत्यापन के लिए जिलाधिकारी ने जिला कृषि अधिकारी, सहायक अभियंता लघु सिंचाई और सहायक निदेशक मत्स्य को निर्देश दिए। उन्होंने इन अधिकारियों को शीघ्र स्थलीय निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा।
खाद की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी: जिलाधिकारी ने 07 सहकारी समितियों में डी.ए.पी., एन.पी.के. और यूरिया खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि:“हमारा लक्ष्य है कि जनता की समस्याओं का त्वरित और प्रभावी निस्तारण किया जाए। सम्पूर्ण समाधान दिवस इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। हम सभी अधिकारी मिलकर जनता की सेवा के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
उपस्थित अधिकारी: इस अवसर पर उपजिलाधिकारी कालपी सुशील कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० एन०डी० शर्मा, प्रभागीय जिला विकास अधिकारी महेंद्र चौबे, परियोजना निदेशक अखिलेश तिवारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी मनोज अवस्थी सहित कई अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
कानपुर देहात के शिवली थाना क्षेत्र में भेवान गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। यहां एक तेज… Read More
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में आईएएस अधिकारी मोनिका रानी को स्कूल शिक्षा का प्रभारी महानिदेशक नियुक्त किया… Read More
कानपुर नगर। मा० राज्यपाल महोदया की प्रेरणा से जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय बालिका गृहों… Read More
राजेश कटियार, कानपुर देहात। मंगलवार को समायोजन को लेकर एक मुकदमे की सुनवाई उच्च न्यायालय लखनऊ खंडपीठ में हुई जिसमें… Read More
पुखरायां।भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के श्यामसुंदरपुर गांव में मंगलवार को एक युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खा लिया।जिससे उसकी… Read More
पुखरायां (कानपुर देहात) l हॉली क्रॉस स्कूल में आज मंगलवार को हिंदी दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्कूल… Read More
This website uses cookies.