उरई, 05 अक्टूबर 2024: माधौगढ़ तहसील सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय और पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने जनता की समस्याओं को सुनते हुए त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।
भूमि विवादों का होगा निष्पक्ष निस्तारण: जिलाधिकारी ने भूमि विवादों के मामलों में राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मौके पर जाकर निष्पक्ष जांच कर निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकारी भूमि या पट्टेदारों की भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत मिलने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं: जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही या फर्जीवाड़े पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि लेखपाल और राजस्व निरीक्षकों की जवाबदेही तय की जाएगी।
महिलाओं की शिकायतों पर विशेष ध्यान: पुलिस अधीक्षक ने सभी थानाध्यक्षों को महिलाओं की शिकायतों को गंभीरता से लेने और उनके निस्तारण के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि किसी थानाध्यक्ष के खिलाफ शिकायत मिलती है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
कुल 59 प्रार्थना पत्र प्राप्त: इस सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 59 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिनमें से 7 का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
कानपुर देहात। बाल दिवस के अवसर पर पी एम श्री संविलियन विद्यालय रोशनमऊ में बाल…
अमन यात्रा ब्यूरो, कानपुर देहातl बढ़ते साइबर अपराधों को देखते हुए शिक्षा विभाग ने बच्चों…
बिलासपुर, छत्तीसगढ़। पायल एक नया सवेरा वेलफेयर फाउंडेशन एवं छत्तीसगढ़ प्रांतीय महिला संगठन, बिलासपुर इकाई…
कानपुर देहात। शिवली में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो युवकों को 5…
अमन यात्रा ब्यूरो, कानपुर देहात। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का मूसानगर आगमन एक महत्वपूर्ण…
पुखरायां। पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जनपद में अपराध नियंत्रण की…
This website uses cookies.