सरकारी जमीन को धोखाधड़ी से बेचने पर 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा
लोक निर्माण विभाग की लाखों रुपए कीमत को सरकारी जमीन को धोखाधड़ी बेचने पर विभागीय अभियंता के द्वारा पांच लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में कालपी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
कालपी(जालौन)। लोक निर्माण विभाग की लाखों रुपए कीमत को सरकारी जमीन को धोखाधड़ी बेचने पर विभागीय अभियंता के द्वारा पांच लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में कालपी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। इस संबंध में लोक निर्माण विभाग उरई निर्माण खंड के सहायक अभियंता वेद प्रकाश यादव ने कोतवाली कालपी में अभियोग दर्ज कराते हुए अवगत कराया है कि मौजा छौंक के गाटा संख्या 149 में लोक निर्माण विभाग की सड़क खंती की जमीन स्थित है। आरोपी गणेश प्रजापति पुत्र जगवार निवासी ग्राम बैरई थाना कालपी तथा पांच अन्य लोगों ने विभाग की सरकारी जमीन क्षेत्रफल 257 को षड्यंत्र के तहत धोखाधड़ी करके तथा कूट रचित दस्तावेज तैयार करके लोक निर्माण विभाग की जमीन पर कब्जा करके बेज दिया है।तथा विभाग की जमीन को खुद बुर्द कर दिया गया है। तथा बैनामा करके बेच दिया गया है। कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जुर्म धारा 420ध् 447ध् 467ध् 468ध् 471ध् 120 बी आईपीसी तथा 2ध्3 सार्वजनिक संपत्ति निवारण अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कोतवाली पुलिस मामले की विवेचना करने में जुट गई है।