सरकार की योजनाओं का अधिकारी ज्यादा से ज्यादा गरीब जनता को दिलाये लाभ : राज्यमंत्री
मा0 राज्यमंत्री, संसदीय कार्य, चिकित्सा शिक्षा, चिकित्सा, स्वास्थ्य, परिवार कल्याण तथा मातृ एवं शिशु कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश मयंकेश्वर शरण सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में चिन्हांकित विकास कार्यक्रमों की समीक्षा की.

- मा0 राज्यमंत्री ने चिन्हांकित विकास कार्यक्रमों की समीक्षा, दिये निर्देश
कानपुर देहात , अमन यात्रा : मा0 राज्यमंत्री, संसदीय कार्य, चिकित्सा शिक्षा, चिकित्सा, स्वास्थ्य, परिवार कल्याण तथा मातृ एवं शिशु कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश मयंकेश्वर शरण सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में चिन्हांकित विकास कार्यक्रमों की समीक्षा की, इस दौरान राज्यमंत्री ने अपराध एवं कानून व्यवस्था, इण्टीग्रेटेड कोविड कमाण्ड ऐण्ड कन्ट्रोल सेन्टर, अस्थायी गौ-आश्रय स्थलों, सहभागिता योजना, प्राथमिक व जूनियर हाईस्कूल में स्कूल चलो अभियान योजना के अन्तर्गत नवप्रवेशित छात्रों का सत्यापन, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, पुष्टाहार वितरण, पंचायती राज विभाग के सामुदायिक शौचालय/पंचायत भवन, विद्युत आपूर्ति, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना, आयुष्मान भारत योजना, राशन वितरण आदि विभागों में चल रही योजनाओं की समीक्षा की गयी। राज्यमंत्री द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी को कोविड कमाण्ड सेन्टर का नम्बर मिलाने के निर्देश दिये जिस पर सीएमओ द्वारा नम्बर मिलाया गया परन्तु कोई कर्मचारी द्वारा फोन न उठाने पर राज्यमंत्री ने नाराजगी जाहिर करते हुए सख्त निर्देश दिये कि सभी नम्बरों को सक्रिय करें, वहीं राज्यमंत्री ने जिला चिकित्सालय की व्यवस्थाओं पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्पूर्ण व्यवस्थाओं को दुरस्त करने के निर्देश दिये। वहीं राज्यमंत्री ने कहा कि आवारा घूम रहे गौवंशों को गौशालाओं मे संरक्षित किया जाये, इसके लिए सभी व्यवस्थाऐं दुरस्त कर ले। गेंहू क्रय केन्द्रों में किसानों का गेंहू लिया जाये तथा उनका भुगतान भी समय से हो इस पर विशेष ध्यान दे, कन्या सुमंगला योजना के तहत लंबित प्रकरणों को शीघ्र निस्तारण करायें तथा उसका लाभ बेटियों को पहुंचाये। वहीं उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसका लाभ दे। स्कूल चलो अभियान के तहत ज्यादा से ज्यादा बच्चों का प्रवेश विद्यालयों में दिलाया जाये, वहीं उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि जिन छात्रों के अभिभावकों के खाते में ड्रेस, जूता, मोजा के लिए पैसे गये है उनका शत प्रतिशत बच्चे ड्रेस आदि को अवश्य सुनिश्चित कराये। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र एवं शहरीय क्षेत्र में साफ सफाई प्रतिदिन हो इस पर सम्बन्धित अधिकारी अवश्य सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि गर्मी का समय है जनता को पानी की समस्या नही होनी चाहिए, जहां कही हैण्डपंप आदि खराब है उसको तत्काल दुरस्त कराये। बैठक में अन्य बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष अविनाश सिंह चौहान, रसूलाबाद विधायक पूनम संखवार, जिलाधिकारी नेहा जैन, पुलिस अधीक्षक स्वप्रिल ममगाई, मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन गरिमा सिंह, अपर जिलाधिकारी वित एंव राजस्व जेपी गुप्ता आदि जनप्रतिनिधिगण व अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.