कानपुरउत्तरप्रदेश
ऐतिहासिक गंगा मेला की हुई शुरुआत, हटिया बाजार से निकला रंगों का ठेला, हजारों की तादाद में पहुंचे लोग
ऐतिहासिक रंग का ठेला में शामिल होने के लिए युवाओं में जुनून देखने को मिला हर कोई पारंपारिक पगड़ी लगाकर इस उत्साह का सहभागी बना। शहर के विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा और रंग गुलाल लगाकर हटिया होली मेला में शामिल लोगों का स्वागत किया गया।
