निपुण भारत मिशन के अंतर्गत चार दिवसीय प्रशिक्षण का समापन
ब्लॉक संसाधन केंद्र सरवनखेड़ा में निपुण भारत मिशन के तहत प्राथमिक स्तरीय अध्यापकों के चार दिवसीय 7वें एवं 8वें बैच का समापन हुआ। खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार चौधरी ने कहा कि सरकार नौनिहालों को शिक्षित करने को समय-समय पर अनेकों योजनाएं संचालित करती रहती है जिसमें यह एक महत्वपूर्ण योजना है।

- बच्चों में पढ़ने-लिखने और संख्या ज्ञान की दक्षताओं को बढ़ाने के लिए शिक्षकों को दिया जा रहा उत्कृष्ट प्रशिक्षण
कानपुर देहात, अमन यात्रा । शनिवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र सरवनखेड़ा में निपुण भारत मिशन के तहत प्राथमिक स्तरीय अध्यापकों के चार दिवसीय 7वें एवं 8वें बैच का समापन हुआ। खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार चौधरी ने कहा कि सरकार नौनिहालों को शिक्षित करने को समय-समय पर अनेकों योजनाएं संचालित करती रहती है जिसमें यह एक महत्वपूर्ण योजना है। शिक्षकों का दायित्व है कि वें बच्चों को शिक्षित करने के साथ-साथ बच्चों में संस्कारों का भी समावेश करें। उन्होंने प्रशिक्षुओं से निर्धारित समय से पूर्व लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश दिए, प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया तथा विद्यालय स्तर पर बच्चों के शैक्षिक स्तर में उन्नयन हेतु सकारात्मक पहल करने के लिए कई सुझाव भी दिए।
ये भी पढ़े- शिक्षकों को मिलेगा प्रतिकर अवकाश, बीएसए का जताया शिक्षकों ने आभार
उन्होंने प्रथमिक विद्यालय घनारामपुर स्कूल की शिक्षिका दीप्ति कुशवाहा के कार्यों की सराहना भी की। कक्ष संख्या एक में मास्टर ट्रेनर क्रमश: लाल चंद्र सिंह, अरुण कुमार दीक्षित, सौरव यादव एवं कक्ष संख्या दो में संजय कुमार शुक्ला व रुचिर मिश्रा द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। संदर्भदाताओं द्वारा रोचक ढंग से सभी सत्रों का संचालन करते हुए भाषा और गणित विषय के अंतर्गत वार्षिक योजनाओं, साप्ताहिक योजनाओं और दैनिक योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। प्रशिक्षण में दीप्ती कटियार, दीप्ति कुशवाहा, अवंतिका, दीप्ती सिंह, रेनू, रंजना, प्रियंका, एकता, रश्मि, सुप्रिया यादव आशा देवी, अरविंद कुमार, अविनाश सहित सौ अध्यापक अध्यापिकाएं व शिक्षामित्र रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.