G-4NBN9P2G16
कानपुर, अमन यात्रा। महाराजपुर हाईवे स्थित सरसौल ओवरब्रिज पर शनिवार देर शाम तेज बारिश के दौरान पिकअप ट्रक से टकरा गई। पीछे से कानपुर से फतेहपुर की तरफ से जा रही तेज रफ्तार टूरिस्ट बस की पिकअप से जोरदार टक्कर हो गई।अनियंत्रित होकर बस पहले डिवाइडर से टकराई उसके बाद ओवरब्रिज पर कुछ क्षणों के लिए लटक गई। चालक की सूझबूझ से देखते ही देखते बस सीधी हो गई। ओवरब्रिज पर बस को लटकती देख सवारियां सहम गईं। बस सवार आधा दर्जन लोगों को चोटें आई हैं। लगभग आधा घंटे हाईवे पर जाम लगा रहा। पुलिस ने क्रेन से गाड़ियों को हटवाकर रास्ता खाली कराया।
शहर से शनिवार देर शाम टूरिस्ट बस रामादेवी से बांदा जा रही थी।लगभग आधा सैकड़ा से अधिक लोग बस में बैठे थे। इसी दौरान तेज बारिश के चलते सरसौल ओवरब्रिज पर बस के आगे चल रही पिकअप पीछे से ट्रक से टकरा गई।इसी बीच तेज रफ्तार बस की पिकअप से जोरदार भिड़ंत हो गई।बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर ओवरब्रिज पर कुछ देर के लिए लटक गई।लेकिन बस चालक की सूझबूझ के चलते थोड़ी ही देर में बस सीधी हो गई।बस को ओवरब्रिज पर लटकती देख पलटने की आशंका पर सवारियों में अफरातफरी मच गई।इस दौरान बस सवार दो – तीन लोग नीचे कूद गए।बस की टक्कर सेपिकअप बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।पिकअप चालक व उसका साथी भी घायल हुआ है।
बस सवारों में बांदा पैलानी निवासी श्याम सिंह, राकेश, अतर्रा के रहने वाले कैलाश, सूरज व बिंदकी निवासी संतोष घायल हुए हैं।दुर्घटना के बाद महाराजपुर हाईवे पर लगभग आधा घंटा जाम लगा रहा।पुलिस ने क्रेन से दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों को हटवाकर आवागमन चालू कराया। सरसौल चौकी इंचार्ज सुधाकर पांडेय ने बताया कि बस चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया।यदि बस पलट जाती तो बड़ी घटना हो सकती थी।कोई गंभीर घायल नहीं है।सभी अपने – अपने घरों को चले गए हैं।पिकअप चालक का नाम अभी पता नहीं चल पाया है।
कानपुर देहात के शिवली थाना क्षेत्र में भेवान गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। यहां एक तेज… Read More
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में आईएएस अधिकारी मोनिका रानी को स्कूल शिक्षा का प्रभारी महानिदेशक नियुक्त किया… Read More
कानपुर नगर। मा० राज्यपाल महोदया की प्रेरणा से जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय बालिका गृहों… Read More
राजेश कटियार, कानपुर देहात। मंगलवार को समायोजन को लेकर एक मुकदमे की सुनवाई उच्च न्यायालय लखनऊ खंडपीठ में हुई जिसमें… Read More
पुखरायां।भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के श्यामसुंदरपुर गांव में मंगलवार को एक युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खा लिया।जिससे उसकी… Read More
पुखरायां (कानपुर देहात) l हॉली क्रॉस स्कूल में आज मंगलवार को हिंदी दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्कूल… Read More
This website uses cookies.