कोंच,जालौन,अमन यात्रा । दो दिन पहले कटकरी नहर में लापता हुए 10 वर्षीय मासूम अंकुर का रविवार को भी लगातार जारी सर्च ऑपरेशन में करीब 60 घंटे गुजर जाने के बाद भी उसका कोई पता नहीं चल सका है। अंकुर की खोज के लिए अब इटावा से एसडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया है जो वोट से सर्च ऑपरेशन चला रही है। इसके अलावा नहर में पानी का तेज बहाव देखते हुए अब सर्च का एरिया भी बढाया गया है, साथ ही नहर में जाल भी बांधा गया है। नहर में अथाह जलराशि और उसके तेज बहाव को देखकर अंकुर की खोज भूसे के ढेर में सुई ढूंढने जैसी लग रही है।
गौरतलब है कि नदीगांव थाना क्षेत्र के गांव कटकरी में परिजनों के साथ रिश्तेदारी में शादी समारोह में आया 10 वर्षीय मासूम अंकुर पुत्र शैलेंद्र निवासी भिंड शुक्रवार की दोपहर करीब 12 बजे गांव के पास से निकली नहर कुठौंद शाख में नहाते समय पानी के तेज बहाव में डूब गया था। तमाम सर्च ऑपरेशन के बाद अब तक करीब 60 घंटे गुजर चुके हैं लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका है। अंकुर की तलाश में इलाके के गोताखोरों के अलावा पड़ोसी जनपद औरैया के गोताखोरों को भी नहर में उतारा गया है, उनके साथ लगी फायर सर्विस की टीम के भी नाकाम रहने के बाद इटावा से एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया गया है। इस टीम के जवान वोट के जरिए नहर में पानी के तेज बहाव में अंकुर को खंगाल रहे हैं। सर्च ऑपरेशन का दायरा भी बढाया गया है और घटनास्थल से चार-पांच किमी दूर तक सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है लेकिन नतीजा सिफर से आगे नहीं बढ सका है। आसपास के इलाके के तमाम लोग नहर किनारे जमा हैं। थाना प्रभारी ट्रेनी सीओ गौरव सिंह पुलिस बल के साथ लगातार वहां डटे हुए हैं।
कानपुर देहात के मंगलपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। जुरिया गांव…
कानपुर देहात के अमराहट थाना क्षेत्र में बीते गुरुवार को अंतिम संस्कार में शामिल होने…
राजेश कटियार, कानपुर देहात। सरकारी स्कूलों में बच्चों के दाखिले के लिए भले ही आधार कार्ड…
कानपुर देहात में बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसा देखने को मिला।यहां पर एक तेज…
कानपुर देहात। जनपद के थाना अमराहट क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है।रानीपुर गांव…
कानपुर देहात। जनपद में गुरुवार को एक नवविवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या…
This website uses cookies.