डॉ आंबेडकर की जयंती पर शोभा निकलते हुए अंबेडकर अनुवाई
स्थानी बाईपास पर स्थित अंबेडकर ध्यान केंद्र पार्क से से शोभा यात्रा का उद्घाटन करते हुए नगर पालिका परिषद के चेयरमैन प्रतिनिधि करुणा शंकर दिवाकर ने कहा कि बोधिसत्व बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर सर्व समाज के विकास एवं उत्थान के लिए बड़े अधिक परिश्रम के बाद भारत का संविधान दिया जिसे हम सबको सुरक्षित रखना परम कर्तव्य हैl

रामसेवक वर्मा, पुखराया। स्थानी बाईपास पर स्थित अंबेडकर ध्यान केंद्र पार्क से से शोभा यात्रा का उद्घाटन करते हुए नगर पालिका परिषद के चेयरमैन प्रतिनिधि करुणा शंकर दिवाकर ने कहा कि बोधिसत्व बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर सर्व समाज के विकास एवं उत्थान के लिए बड़े अधिक परिश्रम के बाद भारत का संविधान दिया जिसे हम सबको सुरक्षित रखना परम कर्तव्य हैl
शोभा यात्रा डॉ अंबेडकर ध्यान केंद्र से प्रारंभ होकर बाईपास नाका भोगनीपुर से सदर बाजार होते हुए पुनः डॉक्टर अंबेडकर ध्यान केंद्र में समाप्त हुई । इस अवसर पर महामना गौतम बुद्ध और डॉ अंबेडकर की सजीव झांकी भी सजाई गई थी। अंबेडकरवादी डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जय घोष के साथ आगे बढ़ रहे थे.।
इस मौके पर पूर्व राज्य मंत्री कुलदीप संखवार, रामलाल संखवार , राम प्रकाश रवि, नरेंद्र सिंह दोहरे , सालिक राम, नित्यानंद दोहरे, प्रदीप कुमार, गंगाराम आदित्य, राजेश कुमार, उषा संखवार, मिथिलेश संखवार, आदि लोग मौजूद रहे I
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.