कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

डॉ आंबेडकर की जयंती पर शोभा निकलते हुए अंबेडकर अनुवाई

स्थानी बाईपास पर स्थित अंबेडकर ध्यान केंद्र पार्क से से शोभा यात्रा का उद्घाटन करते हुए नगर पालिका परिषद के चेयरमैन प्रतिनिधि करुणा शंकर दिवाकर ने कहा कि बोधिसत्व बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर सर्व समाज के विकास एवं उत्थान के लिए बड़े अधिक परिश्रम के बाद भारत का संविधान दिया जिसे हम सबको सुरक्षित रखना परम कर्तव्य हैl

रामसेवक वर्मा, पुखराया। स्थानी बाईपास पर स्थित अंबेडकर ध्यान केंद्र पार्क से से शोभा यात्रा का उद्घाटन करते हुए नगर पालिका परिषद के चेयरमैन प्रतिनिधि करुणा शंकर दिवाकर ने कहा कि बोधिसत्व बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर सर्व समाज के विकास एवं उत्थान के लिए बड़े अधिक परिश्रम के बाद भारत का संविधान दिया जिसे हम सबको सुरक्षित रखना परम कर्तव्य हैl

20240414 165638 scaled

शोभा यात्रा डॉ अंबेडकर ध्यान केंद्र से प्रारंभ होकर बाईपास नाका भोगनीपुर से सदर बाजार होते हुए पुनः डॉक्टर अंबेडकर ध्यान केंद्र में समाप्त हुई । इस अवसर पर महामना गौतम बुद्ध और डॉ अंबेडकर की सजीव झांकी भी सजाई गई थी। अंबेडकरवादी डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जय घोष के साथ आगे बढ़ रहे थे.।

67da8c96 01cf 4fbb ab6f 8cd82630b0c7

इस मौके पर पूर्व राज्य मंत्री कुलदीप संखवार, रामलाल संखवार , राम प्रकाश रवि, नरेंद्र सिंह दोहरे , सालिक राम, नित्यानंद दोहरे, प्रदीप कुमार, गंगाराम आदित्य, राजेश कुमार, उषा संखवार, मिथिलेश संखवार, आदि लोग मौजूद रहे I

 

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE


Discover more from अमन यात्रा

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related Articles

AD
Back to top button

Discover more from अमन यात्रा

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading