सलारपुर में कड़ी सुरक्षा के बीच सम्पन्न हुआ मूर्ति विसर्जन
कानपुर देहात के देवराहट थाना क्षेत्र के सलारपुर गांव में शुक्रवार को पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गणेश महोत्सव का समापन हुआ।इस अवसर पर लोगों में भक्ति और उत्साह का माहौल देखने को मिला

- बरौली तथा दुधनियां में बारावफात का जुलूस शांतिपूर्ण सम्पन्न
- सुरक्षा के दिखे पुख्ता इंतजाम
अमन यात्रा ब्यूरो, पुखरायां।कानपुर देहात के देवराहट थाना क्षेत्र के सलारपुर गांव में शुक्रवार को पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गणेश महोत्सव का समापन हुआ।इस अवसर पर लोगों में भक्ति और उत्साह का माहौल देखने को मिला।अरविंद के घर में स्थापित गणेश प्रतिमाओं का आचार्य द्वारा विधिवत पूजन अर्चन के बाद भव्य विसर्जन यात्रा निकाली गई।शोभायात्रा के दौरान श्रद्धालुओं में उत्साह देखने को मिला।बैंड बाजे की धुन में नृत्य करते हुए श्रद्धालु यमुना घाट पहुंचे।तत्पश्चात यमुना नदी में प्रतिमाओं का सकुशल विसर्जन सम्पन्न कराया गया।इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए।थाना प्रभारी सुनील कुमार पुलिस टीम के साथ अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद दिखाई दिए।वहीं थाना क्षेत्र के बरौली तथा दुधनियां गांव में बारावफात का जुलूस शांतिपूर्ण सकुशल तरीके संपन्न हुआ।कार्यक्रम की शुरुआत गांव की मस्जिदों में विशेष नवाज और दुआओं के साथ हुईं।लोगों ने देश की खुशहाली,अमन चैन और आपसी एकता की दुआएं मांगी।तत्पश्चात लोगों ने एक दूसरे को मुबारकबाद दी और देश समाज में शांति और भाईचारे की प्रार्थना की।जुलूस के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से पुलिस का कड़ा पहरा रहा।थाना प्रभारी सुनील कुमार से स्वयं सुरक्षा की कमान संभाली।वे लगातार पुलिसकर्मियों संग अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.