सवारियों से भरी मैजिक गाड़ी अचानक असंतुलित होकर सड़क किनारे दुकान के अंदर जा घुसी, मची चीख पुकार
सिकंदरा थाना क्षेत्र के सूर्या ढाबा के निकट सोमवार सुबह कानपुर से औरैया की तरफ जा रही सवारियों से भरी एक मैजिक गाड़ी अचानक असंतुलित होकर सड़क किनारे दुकान के अंदर जा घुसी।

ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। सिकंदरा थाना क्षेत्र के सूर्या ढाबा के निकट सोमवार सुबह कानपुर से औरैया की तरफ जा रही सवारियों से भरी एक मैजिक गाड़ी अचानक असंतुलित होकर सड़क किनारे दुकान के अंदर जा घुसी।
सूचना मिलने पर पहुंची थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से सवारियों को सकुशल सुरक्षित बाहर निकाला।घटना में किसी के भी हताहत होने की कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के सूर्या ढाबा के निकट सवारियों से भरी एक तेज रफ्तार मैजिक गाड़ी संतुलन बिगड़ जाने के चलते अचानक सड़क किनारे लगी दुकान के अंदर जा घुसी।घटना से सवारियों में चीख पुकार मच गई।
स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना थाना पुलिस को दी गई सूचना मिलने पर थाना प्रभारी दिलीप कुमार बिंद पुलिस फोर्स संग मौके पर पहुंचे तथा स्थानीय लोगों की मदद से सभी सवारियों को सकुशल बाहर निकलवाकर सुरक्षित रवाना किया।घटना में किसी भी सवारी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है।थाना प्रभारी दिलीप कुमार बिंद ने बताया कि सभी सवारियों को सकुशल रवाना किया गया है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.