कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज
कल होगा बालाजी धाम मंदिर में विशाल खिचड़ी भोज का आयोजन
रनिया क्षेत्र के गांव आंट में श्रद्धा एवं आस्था के केंद्र बालाजी धाम मंदिर में कल 6 जनवरी को विशाल खिचड़ी भोज का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सभी भक्तों को मंदिर के महंत पंडित अशोक अवस्थी व ट्रस्टी श्रीमती गीता अवस्थी भक्तों को खिचड़ी वितरण करेगी।

सतीश कुमार, रनियां। रनिया क्षेत्र के गांव आंट में श्रद्धा एवं आस्था के केंद्र बालाजी धाम मंदिर में कल 6 जनवरी को विशाल खिचड़ी भोज का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सभी भक्तों को मंदिर के महंत पंडित अशोक अवस्थी व ट्रस्टी श्रीमती गीता अवस्थी भक्तों को खिचड़ी वितरण करेगी।
बताते चलें कि लगातार कई वर्षों से मंदिर परिसर में अनेकों धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। जिसमें क्षेत्र भर के लोग कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं। इसी क्रम में इस वर्ष भी मकर संक्रांति के पूर्व मंदिर परिसर में विशाल खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया है। जो आज 6 जनवरी को रखा गया है।
इस दौरान आने जाने वाले भक्त बालाजी महाराज पर मत्था टेक खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण करेंगे। मंदिर के महंत पंडित अशोक अवस्थी ने बताया कि खिचड़ी भोज के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। सुबह समय बालाजी महाराज का भव्य श्रृंगार कर मंगला आरती की जाएगी, तत्पश्चात भोग लगाकर भक्तों को प्रसाद वितरित किया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर मंदिर भव्य रूप में सजाया गया है। बालाजी महाराज की सदैव कृपा भक्तों पर बरसती रहती है। आज होने वाले कार्यक्रम को लेकर भक्तों में काफी उत्साह है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.