ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। शराब के नशे में घर में पेट्रोल डालकर कमरे में आग लगा दी।जिसके चलते सारा दहेज का सामान जलकर राख हो गया।मायके वालों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पति को शांतिभंग के आरोप में जेल भेज दिया है।
भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के बिदखुरी की मड़ैया निवासी उत्तम कुमार ने बताया कि उसने अपनी पुत्री आकांक्षा की शादी एक वर्ष पूर्व बरौर थाना क्षेत्र के नेरा कृपालपुर गांव निवासी शिवम के साथ की थी।शादी के बाद से ही पति,शिवम,ससुर महावीर,मां,बाप,बहन आए दिन दहेज के लिए मारपीट करते थे।
बुधवार को भी सब ने मिलकर आकांक्षा की मारपीट की थी।गुरुवार को रात लगभग 11 बजे पति शिवम ने शराब के नशे में घर में पेट्रोल डालकर कमरे में आग लगा दी।जिसके चलते सारा दहेज का सामान जलकर राख हो गया।शिवम व महावीर ने नवविवाहिता आकांक्षा को भी कमरे में धकेल दिया।जिससे वह जान बचाकर दूसरे के छत पर पहुंची।
और दूसरे घर में कूदकर अपने घर पहुंची।चुपचाप अपने मायके खबर दी।मायके से पिता उत्तम नेरा कृपालपुर पहुंचे तथा पुलिस को सूचना दी।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पति शिवम को गिरफ्तार कर शांति भंग में जेल भेज दिया।वहीं ससुर,सास व देवर मौका पाकर भाग गए।थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगी है।जांच कर कार्यवाही की जाएगी।
कानपुर देहात: खरीफ अभियान 2025 के दौरान किसानों को गुणवत्तापूर्ण और सही दाम पर खाद…
कानपुर देहात: स्वतंत्रता दिवस 2025 के पावन अवसर पर, आज पुखरायां में 'हर घर तिरंगा'…
कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत हजारों इंचार्ज हेड मास्टर के लिए…
रनियां, कानपुर देहात: रनियां थाना क्षेत्र के पतारी गांव में मंगलवार की देर रात एक…
कानपुर देहात - स्वतंत्रता दिवस से पहले, देशभक्ति के जोश से सराबोर कानपुर देहात ने…
कानपुर देहात। रसूलाबाद कस्बे में विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। जीएन इंटर कॉलेज…
This website uses cookies.