कानपुर देहात,अमन यात्रा : सहायक आयुक्त एंव सहायक निबन्धक सहकारिता कानुपर देहात देवेन्द्र वर्मन ने बताया कि जनपद के सहकारी बकायेदारों के विरूद्ध वसूली हेतु शासन के कड़े निर्देश के क्रम में वारण्ट जारी कर बकायेदारो से की गयी वसूली कार्यवाही।
सहकारिता के जिला स्तरीय अधिकारी देवेन्द्र वर्मन सहायक आयुक्त एंव सहायक निबन्धक सहकारिता उ०प्र० कानपुर देहात द्वारा अवगत कराया गया है कि सहकारी देयों की वसूली को शासन स्तर से अत्यधिक गम्भीरता से लिया गया है जिसके क्रम मे साप्ताहित नियमित वसूली समीक्षाए की जा रही है वसूली प्रभावी ढंग से कराने हेतु जिलाधिकारी कानपुर देहात के स्तर से सभी उपजिलाधिकारियों को एक लाख से बड़े बकीदार के विरुद्ध वारण्ट जारी कर गिरफ्तारी करते हुए तथा वसूली कार्यवाही में शान्ति व्यवस्था कायम करने हेतु पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात द्वारा सहकारी वसूली अधिकारियों को प्रचुर मात्रा मे पुलिस बल उपलब्ध कराया जा रहा है।
सहकारी अल्पकालीन एवं दीर्घ कालीन एक लाख से बड़े 320 बाकीदार जिन पर 332.42 लाख रुपये ऋण लगा हुआ है जिसके क्रम में 114 वारण्ट कुल रु० 301.85 लाख रुपये जारी किए गये वारण्ट के सापेक्ष 20 गिरफ्तारियों रू० 40.80 लाख रुपये की गयी, दण्डात्मक कार्यवाही से 53 बड़े बकायेदारो के विरुद्ध 122.79 लाख रु० अब तक वसूल किया गया है ।
जनपद के कुछ बड़े बकायेदारो द्वारा दण्डात्मक कार्यवाही के पूर्व ही अपना बकाया अदा कर दिया गया है, सहायक निबन्धक द्वारा सहकरिता विभाग के बकायदारों से अपील की गयी है कि सभी बकायेदार समय से अपना बकायो की अदायेगी कर सहकारिता विभाग के सस्ते ब्याज दरों के ऋणो की सुविधा प्राप्त करें।
जालौन। पर्यावरण संरक्षण और हरियाली बढ़ाने के उद्देश्य से जनपद में आज “एक पेड़ मां…
जालौन। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने आज प्रातःकाल उच्च प्राथमिक बघौरा कम्पोजिट विद्यालय का औचक…
राजपुर, कानपुर देहात - राजपुर कस्बे में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है।जहाँ एक…
कानपुर देहात, रनियां: रनिया के ओंकारेश्वर इंटर कॉलेज में आज का दिन बेहद खास रहा।…
कानपुर देहात: रनियां थाना क्षेत्र के चिटिकपुर में एक बंद पड़ी सरिया फैक्ट्री में आज…
कानपुर नगर: किसानों को समय पर और सही दाम पर खाद मिले, यह सुनिश्चित करने…
This website uses cookies.