सहायक निदेशक सूचना ने कार्यभार किया ग्रहण
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के आदेशानुसार सहायक निदेशक सूचना सुरजीत सिंह ने जनपद ललितपुर से स्थानान्तरित होकर जनपद कानपुर देहात में जिलाधिकारी के समक्ष योगदान आख्या प्रस्तुत कर कार्यभार ग्रहण कर लिया है।

- प्रशासन व मीडिया बन्धुओं के बीच सामंजस्य बढ़ाने पर रहेगा जोर
कानपुर देहात। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के आदेशानुसार सहायक निदेशक सूचना सुरजीत सिंह ने जनपद ललितपुर से स्थानान्तरित होकर जनपद कानपुर देहात में जिलाधिकारी के समक्ष योगदान आख्या प्रस्तुत कर कार्यभार ग्रहण कर लिया है। उन्होंने बताया कि हमारी शीर्ष प्राथमिकता होगी कि शासन व सम्मानित पत्रकार बन्धुओं के मध्य निरंतर तालमेल बना रहे, केन्द्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, कार्यक्रमों का सघन प्रचार-प्रसार हो।
उन्होंने कहा कि पत्रकार बन्धुओं की समस्या/सुझावों को शीर्ष प्राथमिकता में रखते हुए यथा संभव निराकरण कराने का प्रयास किया जायेगा। उन्होंने जिला सूचना कार्यालय पहुंच कर कार्यालय स्टाफ के साथ में बैठक कर उनके पटलों से संबंधित कार्यों की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.