कानपुर

सही समय से उपचार कराने पर पूरी तरह ठीक हो सकता है मानसिक रोगी : डॉ चिरंजीव

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधनू में वृहद मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिला पुरुष चिकित्सालय के मनोरोग चिकित्सक डॉ चिरंजीव प्रसाद ने शिविर का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में सोशल साइकोलॉजिस्ट डॉ संदीप सिंह, चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजेश सिंह मौजूद रहे।

अमन यात्रा, कानपुर। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधनू में वृहद मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिला पुरुष चिकित्सालय के मनोरोग चिकित्सक डॉ चिरंजीव प्रसाद ने शिविर का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में सोशल साइकोलॉजिस्ट डॉ संदीप सिंह, चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजेश सिंह मौजूद रहे। उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने के बारे में जानकारी दी।  स्वास्थ्य शिविर में चिकित्सकों की टीम ने 400 से अधिक व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की। इसमें 52 मानसिक रोगियों को देखा गया तथा उन्हें आवश्यक उपचार उपलब्ध कराया गया।

मनोरोग चिकित्सक डॉ चिरंजीव प्रसाद ने कहा कि मानसिक बीमारियों का आधा हिस्सा 14 साल की उम्र से शुरू होता है | उन्होंने अपील की कि सभी को मानसिक रोग से पीड़ित किसी भी व्यक्ति के साथ भूल से भी बुरा व्यवहार नहीं करना चाहिए। इससे उसके स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। इस रोग से परेशान होकर वह कोई घातक कदम भी उठा सकता है। मानसिक रोगी का सही समय से उपचार करायें तो उसका रोग पूरी तरह ठीक हो सकता है।

सोशल साइकोलॉजिस्ट डॉ संदीप सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है| उन्होंने कहा कि मानसिक बीमारी के लक्षण एवं पहचान एवं जानकारी न होने के कारण एवं सामाजिक अंधविश्वास ओझा बाबा से झाड़-फूंक करने के चक्कर में मानसिक बीमारियां अपना प्रभाव डालती है। इस मौके पर बीपीएम भानु, सुनील पाठक , अरुण यादव सहित अन्य अधिकारी, आशा कार्यकर्ता व स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे। जिला चिकित्सालय में मानसिक रोगियों के लिए तीन दिन ओपीडी की सुविधा सोशल साइकोलॉजिस्ट डॉ संदीप सिंह ने बताया कि जिला चिकित्सालय उर्सला में स्थापित मन कक्ष में मानसिक रोगियों के इलाज के लिये तीन दिन- सोमवार बुधवार शुक्रवार को ओपीडी चलाई जाती है | प्रत्येक ओपीडी में मानसिक रोगियों का उपचार दवा एवं काउंसलिंग के माध्यम से किया जा रहा है, जिसमें दूर दराज से लोग इलाज करा रहे हैं ।

हेल्पलाइन नंबर 7309724176  पर फोन कर लें परामर्श जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत हेल्पलाइन नंबर 7309724176  पर मानसिक स्वास्थ्य से सम्बंधित लोगों की काउंसलिंग एवं परामर्श की व्यवस्था है. ऐसे व्यक्ति जो आने में असमर्थ हैं उनको भी हेल्पलाइन नंबर पर उचित सलाह -काउंसलिंग उपलब्ध कराई जा रही है।

Author: aman yatra

aman yatra

Recent Posts

फतेहपुर में स्कॉर्पियो ने छात्रा को रौंदा, दर्दनाक मौत; चालक फरार

फतेहपुर – फतेहपुर जिले के जहानाबाद कस्बे में आज उस समय मातम पसर गया जब…

3 hours ago

कानपुर देहात में त्रिस्तरीय पंचायत मतदाता सूची का वृहद पुनरीक्षण शुरू: आयोग ने जारी की समय-सारिणी

कानपुर देहात – राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तर प्रदेश, लखनऊ द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, कानपुर देहात…

3 hours ago

बेसिक शिक्षकों के सब्जेक्ट मैपिंग का आदेश जारी

कानपुर देहात। बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक, उच्च प्राथमिक एवं कंपोजिट स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों…

5 hours ago

कानपुर देहात में शातिर लुटेरा पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार,साथी फरार

पुखरायां।कानपुर देहात में थाना भोगनीपुर पुलिस ने बुधवार शाम बाइक सवारों से लूट की घटना…

9 hours ago

थाने के मंदिर में प्रेमी जोड़े ने रचाई शादी

पुखरायां।कानपुर देहात के मंगलपुर थाना परिसर स्थित मंदिर में बुधवार को एक प्रेमी जोड़े ने…

21 hours ago

कानपुर देहात में बुजुर्ग महिला ने पुत्र पर नशे की हालत में दुष्कर्म का लगाया गंभीर आरोप

पुखरायां।कानपुर देहात में एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है।बरौर थाना क्षेत्र के एक…

21 hours ago

This website uses cookies.