G-4NBN9P2G16
अमन यात्रा, कानपुर। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधनू में वृहद मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिला पुरुष चिकित्सालय के मनोरोग चिकित्सक डॉ चिरंजीव प्रसाद ने शिविर का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में सोशल साइकोलॉजिस्ट डॉ संदीप सिंह, चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजेश सिंह मौजूद रहे। उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने के बारे में जानकारी दी। स्वास्थ्य शिविर में चिकित्सकों की टीम ने 400 से अधिक व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की। इसमें 52 मानसिक रोगियों को देखा गया तथा उन्हें आवश्यक उपचार उपलब्ध कराया गया।
मनोरोग चिकित्सक डॉ चिरंजीव प्रसाद ने कहा कि मानसिक बीमारियों का आधा हिस्सा 14 साल की उम्र से शुरू होता है | उन्होंने अपील की कि सभी को मानसिक रोग से पीड़ित किसी भी व्यक्ति के साथ भूल से भी बुरा व्यवहार नहीं करना चाहिए। इससे उसके स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। इस रोग से परेशान होकर वह कोई घातक कदम भी उठा सकता है। मानसिक रोगी का सही समय से उपचार करायें तो उसका रोग पूरी तरह ठीक हो सकता है।
सोशल साइकोलॉजिस्ट डॉ संदीप सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है| उन्होंने कहा कि मानसिक बीमारी के लक्षण एवं पहचान एवं जानकारी न होने के कारण एवं सामाजिक अंधविश्वास ओझा बाबा से झाड़-फूंक करने के चक्कर में मानसिक बीमारियां अपना प्रभाव डालती है। इस मौके पर बीपीएम भानु, सुनील पाठक , अरुण यादव सहित अन्य अधिकारी, आशा कार्यकर्ता व स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे। जिला चिकित्सालय में मानसिक रोगियों के लिए तीन दिन ओपीडी की सुविधा सोशल साइकोलॉजिस्ट डॉ संदीप सिंह ने बताया कि जिला चिकित्सालय उर्सला में स्थापित मन कक्ष में मानसिक रोगियों के इलाज के लिये तीन दिन- सोमवार बुधवार शुक्रवार को ओपीडी चलाई जाती है | प्रत्येक ओपीडी में मानसिक रोगियों का उपचार दवा एवं काउंसलिंग के माध्यम से किया जा रहा है, जिसमें दूर दराज से लोग इलाज करा रहे हैं ।
हेल्पलाइन नंबर 7309724176 पर फोन कर लें परामर्श जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत हेल्पलाइन नंबर 7309724176 पर मानसिक स्वास्थ्य से सम्बंधित लोगों की काउंसलिंग एवं परामर्श की व्यवस्था है. ऐसे व्यक्ति जो आने में असमर्थ हैं उनको भी हेल्पलाइन नंबर पर उचित सलाह -काउंसलिंग उपलब्ध कराई जा रही है।
पुखरायां।कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना सामने आई है।रूरा थाना क्षेत्र के भारापुरवा गांव में एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों… Read More
कानपुर देहात। पुलिस अधीक्षक श्रद्धा नरेंद्र पांडे के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत थाना बरौर पुलिस ने सोशल मीडिया… Read More
कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना सामने आई है।सिकंदरा थाना क्षेत्र के जमुआ गांव में एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों… Read More
कानपुर देहात। माध्यमिक शिक्षा परिषद के तत्वावधान में जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन आज बाल शक्ति हायर सेकेंडरी स्कूल… Read More
जनसमस्याओं के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में लापरवाही पर होगी सख्त कार्रवाई कानपुर नगर। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने आज सितंबर माह… Read More
कार्यक्रम में ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, पंचायत सचिव व स्व-सहायता समूह की महिलाएं शामिल हुईं। पुखरायां,कानपुर देहात। मलासा विकासखंड परिसर में… Read More
This website uses cookies.