लखनऊउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

यूपी में अयोध्या सहित 10 जिलों में नए डीएम, 14 IAS और 250 PCS अफसरों के तबादले

प्रदेश सरकार ने शनिवार रात 10 जिलों में नए जिलाधिकारियों की तैनाती कर दी है। इसके अलावा चार जिलों अयोध्या, महाराजगंज, झांसी व सोनभद्र के डीएम प्रतीक्षारत कर दिए गए हैं। लगभग 250 पीसीएस अफसरों का भी तबादला किया गया है। सरकार ने अयोध्या के डीएम अनुज कुमार झा को प्रतीक्षा सूची में डालते हुए नीतीश कुमार को अयोध्या का नया डीएम बनाया है।

लखनऊ, अमन यात्रा । प्रदेश सरकार ने शनिवार रात 10 जिलों में नए जिलाधिकारियों की तैनाती कर दी है। इसके अलावा चार जिलों अयोध्या, महाराजगंज, झांसी व सोनभद्र के डीएम प्रतीक्षारत कर दिए गए हैं। लगभग 250 पीसीएस अफसरों का भी तबादला किया गया है। सरकार ने अयोध्या के डीएम अनुज कुमार झा को प्रतीक्षा सूची में डालते हुए नीतीश कुमार को अयोध्या का नया डीएम बनाया है। वह अभी बरेली के डीएम थे। सत्येंद्र कुमार को डीएम महोबा से हटाकर डीएम महराजगंज बनाया गया है। इसी प्रकार विशेष सचिव नियुक्ति संजय कुमार सि‍ंह डीएम फर्रूखाबाद बनाए गए हैं। महाराजगंज के डीएम उज्ज्वल कुमार प्रतीक्षारत कर दिए गए हैं। फर्रूखाबाद के डीएम मानवेन्द्र स‍िंंह को बरेली का नया डीएम बनाया गया है। रविन्द्र कुमार को डीएम बुलंदशहर से डीएम झांसी बनाया गया है। चंद्र प्रकाश स‍िंंह डीएम कासगंज से डीएम बुलंदशहर बनाए गए हैं।

हर्षिता माथुर बुलंदशहर विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष पद से हटाकर डीएम कासगंज बनाई गई हैं। विशेष सचिव पर्यटन मनोज कुमार को महोबा का नया डीएम बनाया गया है। विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा नेहा प्रकाश को श्रावस्ती का नया डीएम बनाया गया है। डीएम श्रावस्ती के पद पर तैनात टीके शीबू को डीएम सोनभद्र बनाया गया है। झांसी के डीएम आंद्रा वामसी व सोनभद्र के डीएम अभिषेक स‍िंंह प्रतीक्षा सूची में डाल दिए गए हैं। वहीं, पीसीएस सुभाष चन्द्र प्रजापति एडीएम मेरठ से एडीएम एफआर फर्रूखाबाद के पद पर भेजे गए हैं। एडीएम वित्त एवं राजस्व उन्नाव राकेश स‍िंंह को इसी पद पर बाराबंकी भेजा गया है। गोंडा के एडीएम वित्त एवं राजस्व संतोष स‍िंंह बरेली में यही पद संभालेंगे। शामली के एडीएम वित्त एवं राजस्व अरवि‍ंद स‍िंंह को चित्रकूट का एडीएम बनाया गया है। नोएडा में एडीएम प्रशासन के पद पर बिजनौर के एडीएम न्यायिक नितिन मदान भेजे गए हैं। वहीं, राजेश कुमार-6 अब सिटी मजिस्ट्रेट पीलीभीत की जिम्मेदारी संभालेंगे। एडीएम ललितपुर अनिल मिश्रा का स्थानांतरण एडीएम नोएडा के पद पर किया गया है। इनके सहित 50 से अधिक वरिष्ठ पीसीएस और करीब 200 डिप्टी कलेक्टर स्तर के पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इनकी सूचना नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग द्वारा जिलों को भेज दी गई है। शासन स्तर से सूची जारी नहीं की गई है।

शासन ने सात जिलों की कमान बदली : पुलिस अभिरक्षा में सफाईकर्मी की मौत के मामले के बाद शासन ने आगरा के एसएसपी मुनिराज को हटा दिया है। आगरा समेत सात जिलों की कमान बदली गई है। एसपी आजमगढ़ रहे सुधीर कुमार सि‍ंह को आगरा का नया एसएसपी नियुक्त किया गया है। शासन ने शुक्रवार को छह आइपीएस अधिकारियों के स्थानान्तरण के बाद शनिवार को 14 और आइपीएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी की है।

jagran

इनमें आइपीएस अधिकारी डा.अखिलेश कुमार निगम का पूर्व में हुआ स्थानान्तरण रद करते हुए वर्तमान पद पर ही तैनाती दे दी गई है। वहीं बीते दिनों एसपी प्रतापगढ़ के पद से हटाए गए आकाश तोमर, अनुराग वत्स व अनुराग आर्य को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।

jagran

शासन ने जिन जिलों की कमान बदली है, उनमें एसएसपी आगरा के अलावा एसपी बाराबंकी, एसएसपी इटावा, एसपी उन्नाव, एसपी आजमगढ़, एसएसपी सहारनपुर व एसपी चंदौली शामिल हैं। शासन ने बीते दिनों पीपीएस संवर्ग से आइपीएस संवर्ग में प्रोन्नत हुए दो अधिकारियों को भी नई जिम्मेदारी सौंपी है। जल्द कुछ और आइपीएस अधिकारियों की तबादला सूची भी जारी हो सकती है।

 

pranjal sachan
Author: pranjal sachan

कानपुर ब्यूरो चीफ अमन यात्रा


Discover more from अमन यात्रा

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

pranjal sachan

कानपुर ब्यूरो चीफ अमन यात्रा

Related Articles

AD
Back to top button

Discover more from अमन यात्रा

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading